अहमदाबाद,10 नवंबर (आईएएनएस)। अजमतुल्लाह ओमरजई (Azmatullah Omarzai) (नाबाद 97) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की मदद से अफगानिस्तान (Afghanistan) ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को विश्व कप मुकाबले में 50 ओवर में 244 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पांचवे नंबर के बल्लेबाज अजमतुल्लाह ओमरजई ने अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 107 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए। उनके पास अंतिम ओवर में शतक पूरा करने का मौका था लेकिन आखिरी तीन गेंदों पर कोई रन नहीं बना सके। नवीन उल हक अंतिम गेंद पर रन ऑउट हुए।
ओमरजई हालांकि अपना शतक पूरा करने के हकदार थे लेकिन उसे पूरा न करने पाने की निराशा उनके चेहरे पर स्पष्ट दिखाई दी। अफगानिस्तान की टीम एक समय 116 रन पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी और 150 रन का स्कोर भी मुश्किल लग रहा था लेकिन ओमरजई ने एक छोर संभाले रखा और स्पिनरों राशिद खान, नूर अहमद और मुजीब उर रहमान के साथ उपयोगी साझेदारियां करते हुए टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया।
राशिद ने 14, नूर अहमद ने 26 और मुजीब ने 8 रन बनाए। अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 22 गेंदों पर 25, इब्राहिम जादरान ने 30 गेंदों पर 15 और रहमत शाह 46 गेंदों पर 26 रन बनाए। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी इस बार 2 रन बनाकर आउट हुए।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जेराल्ड कोएत्जी ने 44 रन पर सर्वाधिक 4 विकेट लिए जबकि लुंगी एनगिडी और केशव् महाराज को दो-दो विकेट मिले। एंडिले फेलुक्वायो के हिस्से में एक विकेट आया।