मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक जैसे शीर्ष पदों पर एक साथ काम कर चुके ये दोनों अफसर अब एक ही संवैधानिक कुर्सी के दावेदार हैं – मुख्य सूचना आयुक्त। बात सिर्फ नामों की नहीं है, बल्कि उस संकेत की भी है जो यह दौड़ राज्य की नौकरशाही को लेकर देती है।
मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर आईएएस एमके राउत के नवंबर 2022 में रिटायर होने के बाद से यह पद खाली है, और सरकार को तीसरी बार इस पद के लिए आवेदन मंगवाने पड़े हैं।