इंफोसिस 280 करोड़ रुपये में सेमीकंडक्टर डिजाइन कंपनी इनसेमी का अधिग्रहण करेगी

इंफोसिस ने कहा, "280 करोड़ रुपये में सेमीकंडक्टर डिजाइन और एम्बेडेड सर्विस प्रोवाइडर इनसेमी का अधिग्रहण करेगी।"

  • Written By:
  • Publish Date - January 11, 2024 / 07:57 PM IST

चेन्नई, 11 जनवरी (आईएएनएस)। सॉफ्टवेयर प्रमुख इंफोसिस (Infosys) लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि कंपनी 280 करोड़ रुपये में सेमीकंडक्टर डिजाइन और एम्बेडेड सर्विस प्रोवाइडर इनसेमी का अधिग्रहण करेगी।

एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इंफोसिस ने कहा, ”153.6 करोड़ रुपये के राजस्व वाली इनसेमी का अधिग्रहण वित्तीय वर्ष 2024 की चौथी तिमाही पूरा होने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी को इसके लिए कुछ शर्तों को पूरा करना है।”

इंफोसिस ने कहा, “280 करोड़ रुपये में सेमीकंडक्टर डिजाइन और एम्बेडेड सर्विस प्रोवाइडर इनसेमी का अधिग्रहण करेगी।”

बेंगलुरु मुख्यालय वाली इनसेमी में कर्मचारियों की संख्या 900 से अधिक है।