Samsung: सैमसंग ने भारत में 2 किफायती गैलेक्सी स्मार्टफोन लॉन्च किए

दोनों डिवाइस मंगलवार से खरीद के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।

  • Written By:
  • Publish Date - December 19, 2022 / 01:30 PM IST

नई दिल्ली, 19 दिसंबर (आईएएनएस)| सैमसंग (samsung) ने सोमवार को भारत (India) में उपभोक्ताओं के लिए दो किफायती गैलेक्सी स्मार्टफोन- गैलेक्सी ए04 और गैलेक्सी ए04ई लॉन्च किए। कंपनी के अनुसार, गैलेक्सी ए04 दो वर्जन्स 4 जीबी प्लस 64 जीबी 11,999 रुपये में और 4 जीबी प्लस 128 जीबी 12,999 रुपये में आता है, जबकि गैलेक्सी ए04ई तीन वर्जन्स- 3 जीबी प्लस 32 जीबी 9,299 रुपये में, 3 जीबी प्लस 64 जीबी 9,999 रुपये में, और 4 जीबी प्लस 128 जीबी 11,499 रुपये में आता है।

दोनों डिवाइस मंगलवार से खरीद के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। सैमसंग इंडिया के महाप्रबंधक, मोबाइल बिजनेस, अक्षय एस. राव ने एक बयान में कहा, “गैलेक्सी ए04 और गैलेक्सी ए04ई ए सीरीज की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, जिसमें रैम प्लस के साथ 8 जीबी मेमोरी, 128 जीबी तक का हाई स्टोरेज, 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी और फेस रिकग्निशन जैसी सेगमेंट-अग्रणी विशेषताएं आपके फोन को अनलॉक करने के लिए हैं।”

बेहतर परफॉरमेंस, स्मूद मल्टीटास्किंग, सीमलेस ऐप नेविगेशन और अबाधित गेमिंग के लिए, गैलेक्सी डिवाइस रैम प्लस फीचर के साथ 8 जीबी तक रैम के साथ आते हैं। गैलेक्सी ए04 में 50एमपी का डुअल रियर कैमरा है, जबकि गैलेक्सी ए04ई में 13एमपी का डुअल कैमरा सेटअप है। कंपनी ने कहा कि दोनों स्मार्टफोन सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आते हैं और यादगार पलों को कैद करने के लिए अलग-अलग मोड के साथ अच्छी गुणवत्ता वाले पोट्र्रेट सुनिश्चित करने के लिए रियर डेप्थ लाइव फोकस कैमरा है।

दोनों डिवाइस बड़े पैमाने पर 6.5-इंच एचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले के साथ आते हैं। इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को एंड्रॉइड 12 का फुल वर्जन आउट ऑफ द बॉक्स मिलेगा।