रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly elections) के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को है। 70 सीटों के लिए हो रहे इस चुनाव में 953 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 253 करोड़पति (253 millionaire) हैं। वहीं, 100 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म और नेशनल इलेक्शन वॉच के विश्लेषण में पाया गया है कि छत्तीसगढ़ की 70 सीटों के लिए द्वितीय चरण में जो मतदान होने वाला है, उसमें 953 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं।
इनमें से 253 ऐसे हैं, जो करोड़पति हैं। सबसे अमीर उम्मीदवारों में राज्य के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव हैं, जिनकी कुल संपत्ति 447 करोड़ की है।
उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड पर गौर करें तो एक बात साफ होती है कि 953 में से 100 उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि पर हैं और उनमें से 56 ऐसे हैं, जिन पर गंभीर मामले दर्ज हैं।कांग्रेस की ओर से जहां 13 तो वहीं भाजपा की ओर से 12 उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं।
(आईएएनएस)