भूपेश की सलाह! कहा-आप ‘सबने नाश्ता’ कर लिया…

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार अब थम गया है। ऐसे में अब सभी अपने-अपने दावे और इरादों की जहां फेहरिश्त सोशल मीडिया पर..

  • Written By:
  • Updated On - November 16, 2023 / 01:40 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार अब थम गया है। ऐसे में अब सभी अपने-अपने दावे और इरादों की जहां फेहरिश्त सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने आज चुनाव प्रचार थमने (Election campaign stops) के बाद अपने एक्स ट्विटर पर लिखा, जय जोहार!

आप सबने नाश्ता कर लिया होगा. अब अपना फ़ोन उठाइए और रिश्तेदारों, मित्रों, परिचितों और पड़ोसियों को फ़ोन लगाइए, मेसेज भेजिए और कल जरूर मतदान करने के लिए कहिए.

  • उन्हें हर एक वोट की कीमत समझाइए‌।
  • हम सबको मिलकर छत्तीसगढ़ को जिताना है.

यह भी पढ़ें : राजेश मूणत बोले, कांग्रेसियों ने की ‘BJP कार्यकर्ता’ की हत्या की कोशिश