नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रदेश कांग्रेस की हार के बावजूद पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (Former Deputy CM TS Singhdev) को राष्ट्रीय कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र का संयोजक (Coordinator of the manifesto) नियुक्त किया है। घोषणा पत्र समिति का गठन किया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम करेंगे। समिति में महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को इस 16 सदस्यीय समिति का संयोजक बनाया गया है। पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र समिति का गठन किया है।
इस समिति में पी चिदंबरम और टीएस सिंहदेव के अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एवं जयराम रमेश, वरिष्ठ नेता शशि थरूर, आनंद शर्मा, गैखनगम, गौरव गोगोई, प्रवीण चक्रवर्ती, इमरान प्रतापगढ़ी, के. राजू, ओमकार सिंह मरकाम, रंजीत रंजन, जिग्नेश मेवानी और गुरदीप सप्पल को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें : वीडियो कॉल के दौरान म्यूजिक ऑडियो शेयर करने की सुविधा देता है व्हाट्सएप का नया फीचर