छत्तीसगढ़ में 68.15% मतदान! ‘शहरी सीटों’ पर कम तो ‘ग्रामीण’ में अधिक पड़े वोट
By : hashtagu, Last Updated : November 17, 2023 | 5:58 pm
- राज्य में मतदान को लेकर लोगों में खास उत्साह रहा, यहां मतदान शुरु होने से पहले ही मतदाताओं की लंबी कतारें भी नजर आने लगी थी। शुरुआत में मतदान की रफ्तार धीमी रही, मगर दिन चढ़ने के साथ मतदान ने गति पकड़ी, 11 बजे तक 19.65 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे। शाम 5 बजे तक मतदान 67.34 प्रतिशत हो चुका था।
एक स्थान पर नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने की कोशिश, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। अधिकांश स्थानों पर मतदान शांतिपूर्वक हुआ। राज्य में दो चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण में 90 में से 20 सीटों पर मतदान हुआ और शेष 70 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ। इस चरण में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें 827 पुरुष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं।
वोटर टर्न आउट एप के माध्यम से आमजन जान सकते हैं वोटर टर्न आउट की अद्यतन स्थिति
छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में आम नागरिक मतदान की विधानसभावार जानकारी वोटर टर्न आउट मोबाइल एप का उपयोग कर देख सकते हैं। वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में राज्य, जिला एवं विधानसभावार वोटर टर्न ऑउट (मतदान प्रतिशत) की अद्यतन स्थिति जान सकते हैं।
(अभी टोटल गणना के बाद वोट के प्रतिशत बढ़ने की संभावना)
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने अहमदाबाद जाएंगे पीएम मोदी