भोपाल। मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों (230 assembly seats of Madhya Pradesh) के लिए मतदान आज यानी 17 नवंबर को सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई। इस चुनाव में 2 हजार 533 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनकी किस्मत का फैसला प्रदेश के 5 करोड़ 60 लाख 58 हजार 521 मतदाता करेंगे। वोटिंग शाम छह बजे तक होगी। नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग हुई। वहीं नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।
प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 71.40 प्रतिशत वोटिंग (71.40 percent voting) हुई। सबसे अधिक 82 प्रतिशत वोट आगर मालवा जिले में डाले गए हैं। सबसे कम आलिराजपुर जिले में 56.24% वोट पड़े।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दोपहर तीन बजे तक कुल 60.52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। नक्सल प्रभावित बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिले के मतदान केंद्रों पर मतदान दोपहर 3 बजे समाप्त हो गया। बालाघाट जिले की नक्सल प्रभावित बैहर सीट पर 61.87 प्रतिशत, लांजी में 74.40 प्रतिशत और परसवाड़ा में 72.32 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि, नक्सल प्रभावित अन्य जिलों के मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत की जानकारी का इंतजार है। यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा।
मध्य प्रदेश –60.52%
भोपाल –45.34%
इंदौर –54.89%
ग्वालियर –51.00%
जबलपुर –58.09%
बुदनी –66.99%
छिंदवाड़ा –61.08%
दिमनी –59.32%
दतिया –58.88%
नरसिंहपुर –62.36%
सीधी –53.11%
सतना –55.63%
राघौवगढ़ –65.31%
छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में आम नागरिक मतदान की विधानसभावार जानकारी वोटर टर्न आउट मोबाइल एप का उपयोग कर देख सकते हैं। वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में राज्य, जिला एवं विधानसभावार वोटर टर्न ऑउट (मतदान प्रतिशत) की अद्यतन स्थिति जान सकते हैं।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : पोलिंग पार्टी पर ‘नक्सली’ धमाका! एक जवान शहीद