छत्तीसगढ़ में एक नए परिवहन युग की शुरूआत, चलेंगी इस शहरों में 240 ई-बसें
By : hashtagu, Last Updated : December 1, 2024 | 2:40 pm
रायपुर-Chhattisgarh प्रधानमंत्री ई-बस सेवा (Pradhan Mantri E-Bus Service) के तहत शहरों को उनकी जनसंख्या के आधार पर बसों की संख्या निर्धारित की गई है. जिसमें 20 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों को 150 बसें. 10 से 20 लाख जनसंख्या वाले शहरों को 100 बसें. वहीं 5 से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों को 100 बसें और 5 लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों को 50 बसें मिलेगी. योजना के तहत बसों की खरीद, संचालन और आधारभूत संरचना के लिए केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय सहायता दी जाएगी.
बसों को तीन श्रेणियों में संचालित किया जाएगा. जिसमें स्टैंडर्ड, मीडियम और मिनी बसें चलाई जाएंगी. यह योजना छत्तीसगढ़ के नागरिकों को ना केवल बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा दक्षता को भी बढ़ावा देगी. आधुनिक और टिकाऊ परिवहन के इस नए युग में छत्तीसगढ़ ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : अजीता पांडे बनीं Snake girl, इतने सांपों को पकड़कर बना डाली विश्व रिकार्ड