आखिर क्यों ‘बृजमोहन’ की चुनौती पर ‘भड़की’ कांग्रेस, देखें, VIDEO

By : madhukar dubey, Last Updated : January 29, 2023 | 12:00 pm

छत्तीसगढ़। (Leader of Opposition Narayan Chandel) विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे के दुष्कर्म को लेकर बीजेपी और कांग्रेस (Congress) में रार मची है। जिसे लेकर अब दोनों पार्टी के नेताओं ने एक दूसरे को चुनौती देने में लगे हैं।पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को इस मामले में सरकार को बड़ी चुनौती दी। उन्होंने कहा कि यह सरकार बिलो द बेल्ट वार कर रही है। अगर उनमें दम है तो बृजमोहन के खिलाफ केस करें, नारायण चंदेल के खिलाफ करें।

उनके बच्चों के खिलाफ क्या है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, बच्चे सभी के होते हैं। बृजमोहन अग्रवाल की चुनौती के बाद प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने प्रवक्ताओं के साथ राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस करके भाजपा नेताओं पर बलात्कार के आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

कांग्रेस ने कहा बीजेपी दे रही आरोपी को खुला संरक्षण

सुशील आनंद ने कहा, यह भूपेश बघेल की सरकार है। इसमें गलत करने पर अपने पिता को भी नहीं बख्शा गया। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पर आदिवासी लड़की से रेप के आरोप लगे हैं। एफआईआर दर्ज है और पीड़िता ने एसटी आयोग के समक्ष बयान भी दर्ज कराया है। उन्होंने कहा, अपराधी पर कार्रवाई हो रही है तो भाजपा तिलमिला क्यों रही है?

प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि भाजपा की कार्यसमिति की बैठक हो गई लेकिन नारायण चंदेल को न तो पद मुक्त किया गया न ही इस घटना की निंदा की गई। प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा, छत्तीसगढ़ हो या झारखंड भाजपा आदिवासी बेटियों के साथ दुराचार करने वाले अपराधी के पक्ष में ही खड़ी नजर आ रही है। पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस के सचिव अजय साहू, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा, सलाम रिजवी उपस्थित थे।