सीएम की समीक्षा बैठक के बाद बस्‍तर और सुकमा के कलेक्टर बदले, हरीष बने बस्‍तर कलेक्टर

By : dineshakula, Last Updated : September 15, 2024 | 5:56 am

छत्तीसगढ़ सरकार (Chhatisgarh Goverment) ने शनिवार को महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए बस्‍तर और सुकमा जिलों के कलेक्टरों को बदल दिया। मुख्यमंत्री विष्‍णुदेव की समीक्षा बैठक के बाद, बस्‍तर के कलेक्टर विजय दयाराम को हटाकर उनकी जगह हरीष एस. को बस्‍तर कलेक्टर नियुक्त किया गया है। हरीष इससे पहले सुकमा जिले के कलेक्टर के पद पर तैनात थे।

सुकमा में अब भिलाई नगर निगम के कमिश्नर देवेश कुमार ध्रुव को कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बदलाव को लेकर प्रशासनिक हलकों में काफी चर्चा हो रही है, खासकर नक्सल प्रभावित इलाकों में बेहतर प्रशासनिक कामकाज को लेकर।

विजय दयाराम, जिन्हें बस्‍तर कलेक्टर के पद से हटाया गया, उन्हें राज्य कौशल विकास अभिकरण का सीईओ बनाया गया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी राजेश सिंह राणा के पास थी, जो अब केवल सीईओ क्रेडा का काम देखेंगे, क्योंकि उन्हें अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। यह आदेश जीएडी के अवर सचिव अन्वेष धृतलहरे द्वारा जारी किया गया।

यह बदलाव तब हुआ जब पिछले महीने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सल प्रभावित इलाकों की समीक्षा की थी। शाह ने बस्‍तर संभाग में विकास और नक्सल उन्मूलन के लिए सक्षम और प्रभावी अधिकारियों की तैनाती पर जोर दिया था। इसके बाद से बस्‍तर संभाग के कलेक्टरों के कामकाज की समीक्षा की जा रही थी, जिसमें विजय दयाराम की परफॉर्मेंस संतोषजनक नहीं मानी गई।