ओडिशा लोस चुनाव में अथक परिश्रम के बाद ‘पुरंदर मिश्रा’ का धुंआधार जनदर्शन! समस्याओं के निस्तारण के एक्शन मोड में आए
By : hashtagu, Last Updated : June 9, 2024 | 7:27 pm
- जिस तरह से आक्रामक प्रचार कर छत्तीसगढ़ को उड़ीसा से जोड़ कर मोदी के नाम का घर-घर में चर्चा करने मजबूर कर दिया एक विषय बना रहा।लगातार पांच चुनाव जीतने वाली बीजू जनता दल (बीजेडी) चुनाव हार जाएगी और राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी, इसका अंदाज़ा न प्रेक्षकों को था और न ही चुनावी सर्वे करने वाले संस्थाओं को।इसके इतर पुरन्दर मिश्रा लगातार दावा करते रहे कि उड़ीसा में इस बार बीजेपी की सरकार बनना तय है।
छत्तीसगढ़ और भाजपा की राजनीति में एक चेहरा जो अब सब के सामने बेहद ही चर्चा का केन्द्र बिंदु बना हुआ है वह उत्कल समाज के नेता व भाजपा विधायक पुरन्दर मिश्रा का है।अप्रत्याशित तौर पर विधानसभा के चुनाव में उन्हें उत्तर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया। बावजूद वे अपनी कौशल कला व व्यवहार और कड़ी मेहनत से रिकार्ड जीत हासिल ही नहीं कि बल्कि इसके तत्काल बाद हुए लोकसभा के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे बृजमोहन अग्रवाल को अपने से भी ज्यादा मत प्रतिशत से लीड दिला कर साबित कर दिया है कि जनता के बीच उनका ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है और वे सर्वमान्य नेता बन गए हैं।
- पुरन्दर मिश्रा पहले ऐसे नेता हैं जो चुनाव जीतने के बाद जिन देवतुल्य मतदाताओं की बदौलत यह मुकाम हासिल की और यह बात वे अपने सम्बोधनों में करते भी रहे को अपने यहां आमंत्रित कर प्रसादी खिलाया और अब जब सारे चुनाव हो चूक हैं तो बगैर विलंब किये अपने विधानसभा के वार्डों के भ्रमण करने में लग गए हैं।उत्तर विधानसभा के कुल 16 वार्डों में से अब तक ऐसे तीन वार्डों का भ्रमण कर वहां की मूलभूत समस्याओं को सुन रहे हैं।लोगों से सीधे जुड़ कर उनके द्वारा बताई जा रही समस्या से संबंधित अधिकारियों को वहीं बात कर तत्काल निराकरण के निर्देश दे रहे हैं।इसको लेकर आम जनता में जबरदस्त उत्साह देखी जा रही है।
इस बीच अब तक विधायक मिश्रा रविशंकर शुक्ल वार्ड के अंतर्गत यादव पारा उत्कल बस्ती, पचरी पारा, अर्जुन चौक से गांधी चौक तक भ्रमण कर लोगों से उनकी समस्याओं से अवगत हुए तो WRS कॉलोनी के अंतर्गत वीरांगना अवंती बाई वार्ड के प्रेमनगर,इंन्द्रानगर का भी भ्रमण किया।इस दौरान जो सबसे बड़ी समस्या संज्ञान में आ रही है वह पानी और साफ-सफाई की है।पुरन्दर मिश्रा ने कहा है वे अपने इस विधायकी काल में उत्तर विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करेंगे।उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आव्हान किया है कि वे इसके लिए सभी 16 वार्ड में भाजपा के पार्षद जीता कर लाएं।बताया जा रहा है कि पुरन्दर मिश्रा का यह अभियान निगम चुनाव के पहले की तैयारी है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सांसद तोखन साहू को भाजपा नेताओं ने दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में बधाई दी
यह भी पढ़ें : नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों को दिए निर्देश, 100 दिनों के रोडमैप और विकसित भारत के लिए करें काम
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचा किन्नर समाज