आत्मानंद स्कूल पर बोले अजय चंद्राकर! कहा-सिर्फ मेंटेनेंस में कांग्रेस ने किया ‘800 करोड़’ का घोटाला

विधानसभा में एक नए घोटाले का खुलासा होने से सियासी गलियारों में बवाल मचा है। कहा, महान संत स्वामी आत्मानंद के नाम पर तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार

  • Written By:
  • Updated On - February 8, 2024 / 05:53 PM IST

रायपुर। आज विधानसभा में एक नए घोटाले का खुलासा होने से सियासी गलियारों में बवाल मचा है। उन्होंने कहा, महान संत स्वामी आत्मानंद (Atmanand School) के नाम पर तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार ने मेंटेनेंस घोटाला (Maintenance scam)  किया है। 800 करोड़!! वो भी सिर्फ मेंटेनेंस के नाम पर? इतने में कितने सारे नए स्कूल खुल जाते, शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाई जा सकती थी। लेकिन घपलेबाज कांग्रेस सरकार ने पैसे खाने का कोई जरिया नहीं छोड़ा।

इसके पूर्व बृजमोहन से ये कहा,

महादेव सट्टा एप के बाद आज विधानसभा में आत्मानंद स्कूलों के नाम पर 800 करोड़ रुपए घोटाले का आरोप बीजेपी के विधायकों ने लगाया। जिस पर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में आत्मानंद स्कूल के नाम पर 800 करोड़ का घोटाला हुआ है, और उसकी जांच कराई जाएगी। मंत्री ने कहा, आत्मानंद स्कूल के नाम पर भारी गड़बड़ी हुई है।

  • आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय को शिक्षा विभाग में मिलाया जाएगा

शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार विचार कर रही है कि सभी स्कूलों को एक किया जाए। अगले सत्र से सभी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय को शिक्षा विभाग में मिलाया जाएगा। जिन महापुरुषों के नाम को स्कूल से विलोपित किया गया है ,स्कूल में फिर से उनके नाम लिखे जायेंगे। नाम बदल कर क्षेत्रीय जननायकों के नाम पर ये स्कूल होंगे। इसके साथ ही कलेक्टर की समिति को भंग किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : राहुल के बयान से भड़की BJP! कहा-PM मोदी के बहाने ‘तेली समाज’ को किया अपमानित