अमित जोगी का अनूठा ‘घोषणा पत्र’! कहा-10 शपथ लागू करने में ‘विफल’ रहा तो जनता को मुझे ‘जेल’ भेजना का अधिकार होगा

By : hashtagu, Last Updated : September 16, 2023 | 3:41 pm

रायपुर। अमित जोगी (Amit Jogi) ने अपनी पार्टी का अनूठा घोषणा पत्र तैयार किया। उन्होंने शपथ पत्र में जोगी के 10 कदम (Jogi’s 10 steps in the affidavit), गरीबी खत्म के शीर्षक जारी किया है। लिखा है कि मैं अमित जोगी पिता स्वर्गीय श्री अजित जोगी निवासी सागौन सिविल लाइन्स, रायपुर, छत्तीसगढ़ निवासी। छत्तीसगढ़ महतारी के चरणों में हाथ रखकर यह शपथ लेता हूं कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेतृत्व में या समर्थित सरकार बनने के तत्काल बाद अपने पिता स्वर्गीय अजित जोगी के अधूरे सपने को पूरा करने, गरीबी के सर्वनाश के लिए 10 कदम उठाऊंगा और छत्तीसगढ़ की अमीर धरती से गरीबी का नामोनिशान मिटाऊंगा। इस बार गरीबी खत्म, नहीं तो जोगी खत्म।

इसके आगे इस शपथ पत्र में पढ़ें

Whatsapp Image 2023 09 16 At 2.59.47 Pm

यह भी पढ़ें : सुशील बोले, पीयूष गाेयल BJP की डूबती ‘नैया’ बचाने झूठ बोलने आये थे!