अमित शाह दहाड़े! बोले, भूपेश यहां ‘झूठ’ फैलाकर गए! गोबर का 13 सौ करोड़ खाने वाला…LIVE

By : hashtagu, Last Updated : October 19, 2023 | 3:34 pm

जगदलपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) बोले हमें छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है, पहली त्योहार वाली, दूसरी दिवाली 3 दिसंबर को जब सरकार कमल की बनेगी तब और तीसरी दिवाली जब अयोध्या में जनवरी में श्रीराम का मंदिर बनेगा तब प्रभु के ननिहाल में दिवाली मनेगी। शाह ने कहा भूपेश बघेल यहां आकर झूठ (Bhupesh Baghel lies) कह कर गए कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण किया जा रह है। मैं आज यहां कह रहा हूं नगरनार स्टील प्लांट का कोई निजीकरण नहीं होना है। इस पर सिर्फ हमारे बस्तर के लोगों का अधिकार है और किसी का अधिकार नहीं है।

बस्तर को नक्सल समस्या से मुक्त कर देंगे

बस्तर एक जमाने में घनघोर नक्सली क्षेत्र माना जाता था। आज भी कुछ छत्तीसगढ़ में समस्याएं हैं। मैं आपको कहने आया हूं, एक बार फिर कमल फूल की सरकार लगा दो, पूरे छत्तीसगढ़ को नक्सल समस्या से मुक्त कर देंगे। मोदी जी के 9 साल में हिंसक घटनाओें में 52 फीसदी, मौतों में 70, नागरिकों की मृत्यु में 68 और जिले, पुलिस थाने जो प्रभावित थे। उनमें 62 फीसदी की कमी आई।

मैं आज कांग्रेस पार्टी को कहना चाहता हूं कि, अगर बस्तर में नक्सली घटना होती है, तो पुलिस भी मरता है तो आदिवासी मरता है, नक्सली मरता है तो आदिवासी मरता है और नागरिक मरता है, तो आदिवासी मरता है, उनको बचाना चाहिए। मोदी जी ने 9 साल में रोड बनाए, रास्ते बनाए, घर में गैस सिलेंडर दिए, शौचालय बनाए। पांच किलो चावल देने की व्यवस्था की है।

गोबर से 13 सौ करोड़ खाने वाला पहली बार देखा

  • भूपेश बाबू आपने क्या किया? शराब बेचने की दुकानें खोलीं और 2 हजार करोड़ का घोटाला किया। कोयले के ट्रांसपोर्टेशन में 540 करोड़, गरीबों के अनाज में 5 हजार करोड़, गौठान में 13 सौ करोड़ का घोटाला किया। मैंने बहुत से घोटाले सुने, लेकिन गाय के गोबर में कोई 13 सौ करोड़ खा जाए, ऐसा आदमी नहीं देखा।

2047 तक एक भी सिकलसेल एनीमिया पीडि़त नहीं रहेगा

पहले आदिवासियों के लिए 29 हजार करोड़ होता था। मोदी सरकार में 1 लाख 25 हजार करोड़ आदिवासियों के लिए बजट रखा। कांग्रेस के जमाने में सिर्फ 90 स्कूल थे। मोदी सरकार में 90 से बढ़कर 740 किया गया। 40 हजार शिक्षकों की भर्ती भी मोदी सरकार में की जा रही है।

  • बस्तर के खनिज का पैसा यहां के विकास कार्यों में खर्च किया जा रहा है। पीने का पानी, शिक्षा, गौशाला का विकास, हर घर बिजली पहुंचाई जा रही है। ये सब केंद्र की योजनाओं के तहत किया जा रहा। 2047 तक भारत में एक भी आदिवासी भाई-बहन सिकलसेल एनीमिया से पीडि़त न हो इसके लिए विदेशी डॉक्टर्स के साथ मिलकर मि​शन तैयार किया जा रहा है।

तनुहार, किसान, सौरा, बिंजिया, विन्या, भुइंया और भुयान के साथ पंडो समुदाय को भी एसटी समुदाय में लाकर मोदी सरकार का काम किया। भगवान बिरसा मुंडा को अमर करने का काम मोदी सरकार ने किया।आजादी के बाद आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाकर उन्हें सम्मान देने का काम भाजपा ने किया। भूपेश सरकार ने बस्तर को अंधेरे में डूबोने का काम किया। बघेल सरकार ने सिर्फ एक काम किया छत्तीसगढ़ का पैसा दिल्ली दरबार भेजने का काम।

भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे

भाजपा की सरकार आएगी तो आदिवासियों का पैसा खाने वाले भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे। भूपेश सरकार ने पब्लिक सर्विस कमीशन संस्था को भी नहीं छोड़ा। यहां कांग्रेस की सरकार को युवाओं की चिंता नहीं है यहां सड़कों पर युवाओं को निर्वस्त्र होकर दौड़ना पड़ा था। भाजपा की सरकार 38 लाख किसानों को हर साल 6 हजार भेजने का काम कर रही है। 11 लाख गरीबों का आवास देने का काम भाजपा ने किया। एक बार कमल सरकार बना दो, हम पूरे छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त कर देंगे।

यह भी पढ़ें : परिवारवाद पर ‘भूपेश’ का पलटवार! कहा-BJP की नैया डूबने वाली है