रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों की घोषणा में बीजेपी ने सबसे पहले घोषणा कर दी है। कल शाम को पीएम मोदी के साथ हुई बैठक के नाम इन नामों पर मोहर लग चुकी थी। एेसे में BJP ने उम्मीदवारों की घोषणा (Declaration of candidates) में मारी पहली बाजी! 21 सीटों पर नामों की घोषणा!
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी की शीर्ष नेतृत्व इस बार कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। यही वजह कि पीएम मोदी ने बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की। जहां इस बार चुनाव में समीक्षात्मक रिपोर्ट के आधार पर टिकट देने पर विचार किया गया है। इस बार बीजेपी 4 कैटेगरी पर टिकट वितरण में काम करेगी। इसमें जिन सीटों पर हार की अंतर कम थी। वहां के लिए नए कैंडिडेट के लिए जातिय स्मीकरण के फार्मूले का आधार होगा। इसके अलावा जिन सीटों पर जीते हुए विधायक हैं,उन्हें टिकट दिया जाएगा। बशर्ते कांग्रेस के उम्मीदवार के हिसाब से बाद में इसे पार्टी तय कर सकती है। जो पुराने चहेरे चुनाव हारे थे, उनके बजाए नए चेहरे को टिकट देने की योजना बनी है।
सूत्रों के मुताबिक, इस बार भाजपा जातियों को पूरी तरजीह दे रही है। प्रत्याशी चयन में देखा जा रहा है कि वो किस जाति का है जाति वर्ग वोटर्स की तादाद कितनी है, अन्य समुदायों में उसकी पकड़ कैसी है। राजधानी में भी इस बार जातियों पर फोकस किया गया है। अब तक रायपुर में बनिया वैश्य समाज के नेताओं के नाम सामने आते रहे हैं, मगर इस बार जातीय बहुलता को देखते हुए नाम तय हो सकते हैं। देश में होने वाले अगले आम चुनाव से पिहले कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों को लेकर भी बीजेपी मुख्यालय में मंथन किया जा रहा है। टिकट वितरण के अलावा सीटों के सियासी समीकरण, विधायकों और नेताओं के परफॉर्मेंस पर भी चर्चा हुई। बैठक में राजनाथ सिंह, छत्तीसगढ़ के चुनाव सह प्रभारी मनसुख मांडविया भी शामिल रहे। साथ ही छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम माथुर, पूर्व CM डॉ रमन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी मौजूद थे।