रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित अटल नगर ने देश के पहले कर्जमुक्त ग्रीनफील्ड शहर (greenfield city) बनने का रिकॉर्ड बना लिया है। प्रदेश के आवास और पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ संवाद ऑडिटोरियम में प्रेसवार्ता कर बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में पिछले दो वर्षों में आवास एवं पर्यावरण विभाग ने ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। इन फैसलों से राज्य में किफायती आवास, बेहतर रहवासी सुविधाएं, रोजगार के अवसर और पर्यावरण अनुकूल ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा मिला है।
मंत्री चौधरी ने बताया कि दो साल पहले छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल 735 करोड़ रुपए के भारी कर्ज में डूबा हुआ था। मंडल की 3200 से अधिक आवासीय और व्यवसायिक संपत्तियां वर्षों से नहीं बिक पा रही थीं। राज्य सरकार ने पूरी कर्ज राशि चुकाकर गृह निर्माण मंडल को ऋणमुक्त किया। इसके बाद ओटीएस-2 योजना लागू की गई, जिसके तहत संपत्तियों पर 30 प्रतिशत तक की छूट दी गई। इस योजना के सकारात्मक परिणाम सामने आए और केवल 9 महीनों में 1251 संपत्तियों का विक्रय हुआ, जिससे करीब 190 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। भविष्य में दोबारा कर्ज की स्थिति न बने, इसके लिए मांग आधारित निर्माण नीति लागू की गई है।
मंत्री ने कहा कि नवा रायपुर अटल नगर में 1,345 करोड़ रुपए का पूरा कर्ज चुकाने के बाद 5,030 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन और संपत्तियां गिरवी मुक्त हो गई हैं। इससे निवेश और नई परियोजनाओं के रास्ते खुले हैं। अटल नगर में 132 एकड़ क्षेत्र में टेक्सटाइल पार्क विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही सेमीकंडक्टर और आईटी सेक्टर में करीब 1,800 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावित हैं, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि नवा रायपुर को टेक-हब, कॉन्फ्रेंस कैपिटल, वेडिंग डेस्टिनेशन और मेडिकल हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां साइंस सिटी, आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर और मेडी सिटी जैसी परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं। वहीं, पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा रियल टाइम एमिशन मॉनिटरिंग सिस्टम और कॉमन हेजार्डस वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया है, जिससे छत्तीसगढ़ को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील और निवेश के लिए अनुकूल राज्य बनाया जा रहा है।