Amit Shah: शाह का बस्तर दौरा आज

अमित शाह शुक्रवार रात रायपुर पहुंचे थे। यह उनका एक महीने में तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा है। इससे पहले वे राज्योत्सव और डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने प्रदेश आए थे।

  • Written By:
  • Updated On - December 13, 2025 / 10:21 AM IST

रायपुर/जगदलपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार वे शनिवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रायपुर में बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे, इसके बाद बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। जगदलपुर में वे संभाग स्तरीय बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करेंगे। इसी मंच से वे बस्तर में नक्सलवाद के खात्मे को लेकर अहम संदेश और बड़े ऐलान कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री सरेंडर कर चुके नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात करेंगे।

अमित शाह शुक्रवार रात रायपुर पहुंचे थे। यह उनका एक महीने में तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा है। इससे पहले वे राज्योत्सव और डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने प्रदेश आए थे। हर दौरे में वे नक्सल ऑपरेशनों और हालिया मुठभेड़ों की समीक्षा कर रहे हैं और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों से सीधे फीडबैक ले रहे हैं।

बस्तर ओलिंपिक के संभाग स्तरीय आयोजन में फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स सहित विभिन्न खेलों में करीब 3500 युवाओं ने हिस्सा लिया। बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, सुकमा, नारायणपुर, कांकेर और कोंडागांव जिलों से खिलाड़ी पहुंचे हैं। इनमें 761 सरेंडर्ड नक्सली और नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों के सदस्य भी शामिल हैं, जिनकी टीम का नाम ‘नुआ बाट’ रखा गया है। पिछले साल यह संख्या करीब 300 थी।

सुरक्षा के मद्देनजर जगदलपुर में कड़े इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन कैमरों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है, तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू है और डॉग स्क्वॉड की तैनाती की गई है। कार्यक्रम के दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध रहेगा, ताकि यातायात और सुरक्षा व्यवस्था सुचारु बनी रहे।