कोलकाता, 19 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने राजभवन के सामने शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन (Peaceful protest in front of Raj Bhavan) के लिए कोलकाता पुलिस की सशर्त अनुमति को अस्वीकार कर दिया है। भाजपा ने लोकसभा चुनावों के बाद राज्य के विभिन्न इलाकों में हुई चुनाव बाद हिंसा के विरोध में प्रदर्शन करने की योजना बनाई है।
अधिकारी ने कहा, ”आयुक्त कार्यालय से कोई जवाब नहीं मिलने पर मैंने 16 जून को इस संबंध में दोबारा एक रिमाइंडर भेजा। 18 जून को मुझे संयुक्त पुलिस आयुक्त से कुछ अस्पष्ट प्रशासनिक कारणों से स्थान में बदलाव के साथ धरना आयोजित करने का ‘सशर्त प्रस्ताव’ मिला।”
अधिकारी ने कहा कि इस मामले में उचित कानूनी रुख अपनाया जाएगा। नेता ने मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ता संजय बेरा (42) की हिरासत में मौत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग भी उठाई है।
यह भी पढ़ें :भारत दुनिया के लिए शिक्षा और ज्ञान का केंद्र बने : पीएम मोदी
यह भी पढ़ें :आयुषी पटेल मामले में भाजपा ने कांग्रेस की भूमिका की जांच की मांग की