भूपेश बोले, राम मंदिर पर ‘जबरदस्ती’ श्रेय ले रही भाजपा!

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, राम मंदिर में श्रेय की राजनीति पर भूपेश बघेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राम मंदिर बना है।

  • Written By:
  • Updated On - January 1, 2024 / 04:26 PM IST

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा, राम मंदिर में श्रेय की राजनीति पर भूपेश बघेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राम मंदिर (Ram Mandir) बना है। राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने कहा था न्यायालय का जो आदेश है इससे ना 1 इंच आगे ना पीछे होगा, वैसे ही लागू किया जाएगा। उस समय उन्होंने कहा था और हुआ भी यही। यह लोग भले चीखते चिल्लाते रहे लेकिन न्यायालय के आदेश से ही राम मंदिर बन रहा है।

  • जबरदस्ती श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं. शुरू से ही हमारा स्टैंड रहा न्यायालय का आदेश हम मानेंगे आज ये लोग राजनीतिकरण कर रहे हैं, हवाई अड्डा बने कौन रोक रहा है लेकिन बेच क्यों रहे हो? हवाई अड्डा बन रहा है दूसरी तरफ बेच भी रहे हो, देश को बेचने में लगे हैं, अयोध्या में एयरपोर्ट बना है वह कब तक बचा रहेगा बिकने से यह बताएंगे?

अभी हम होर्डिंग देख रहे हैं

भाजपा की घोषणाओं पर भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार का काम है उसे पूरा करना, हम तो देख रहे हैं। अभी तो विभाग बंटा है। मंत्रियों के रहने की भी जगह मकान नहीं दिया गया है। बनने दीजिए, बैठने दीजिए, व्यवस्थित होने दीजिए, काम करने दीजिए। अभी हम लोग केवल होर्डिंग में देख रहे हैं योजनाओं को धरातल में आने तो दीजिए काम करने का मौका तो दीजिए।

यह भी पढ़ें : मजूदरों संग ‘भूपेश’ के नववर्ष की शुरूआत! बोले, इनके हित में ‘किए’ अनेक काम