भूपेश का वादा! 12 से 15 लाख ‘युवाओं’ को देंगे नौकरी
By : madhukar dubey, Last Updated : September 2, 2023 | 8:18 pm
- . हमारा देश युवाओं का देश है। जब युवा शक्ति एकजुट होती है तो नई ऊर्जा आती है। आप सभी को ऊर्जा देने एवं दिशानिर्देश देने राहुल गांधी जी आये हैं।
. पांच साल पहले जब राहुल गांधी जी आये थे तो उन्होंने कहा था कि ऐसी योजनाएं बनाएं जिससे आम आदमी को लाभ हो, आदिवासियों को लाभ हो, किसानों को लाभ हो। हमने ऐसी योजनाएं बनाई जिससे लोगों को लाभ हुआ। किसानों को लाभ मिला। छत्तीसगढ़ में हम प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस नहीं लेते। पूरे छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा हमारे साथ है। युवा राष्ट्र की संपत्ति है और इस ऊर्जा का सही उपयोग हमें करना है।
. हम युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी दे रहे हैं। हम लोगों को अधिकार संपन्न बनाते हैं। नेहरू जी से लेकर मनमोहन सिंह जी तक जब तक हमें अवसर मिला, लोगों को ताकत देने का काम किया है।
यह भी पढ़ें : राहुल बोले, जो वायदे किये, वो पूरे किये, ‘छत्तीसगढ़ की सरकार’ ने किया बहुत अच्छा काम
यह भी पढ़ें : राजीव युवा मितान सम्मेलन : विकास प्रदर्शनी में दिखी ‘छत्तीसगढ़’ मॉडल की झलक