भूपेश का वादा! 12 से 15 लाख ‘युवाओं’ को देंगे नौकरी

By : madhukar dubey, Last Updated : September 2, 2023 | 8:18 pm

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने राजीव युवा मितान सम्मेलन में महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि सरकारी नौकरी में नई नियुक्तियों के लिए 70, 80, 90 प्रतिशत स्टाइपेंड समाप्त किया जाता है। उन्होंने आने वाले सालों में 12 से 15 लाख लोगों के रोजगार (Employment of 12 to 15 lakh people) की व्यवस्था करने का वादा भी इस दौरान किया। कहा, पहली बार युवाओं का ऐसा मेला छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रहा है। राजीव युवा मितान क्लब को हर साल एक लाख रुपए दिया जा रहा है ताकि हमारे युवा साथी अपने गाँव की संस्कृति, खेलकूद और शासन की जानकारी भी वंचित वर्गों तक पहुँच पाए। ये दिन रात मेहनत करते हैं इन सब तक ये शासन की योजनाओं की जानकारी देते हैं।

  • . हमारा देश युवाओं का देश है। जब युवा शक्ति एकजुट होती है तो नई ऊर्जा आती है। आप सभी को ऊर्जा देने एवं दिशानिर्देश देने राहुल गांधी जी आये हैं।
  • 1693652929 Af6bb249ae3b7c9ebf5f

. पांच साल पहले जब राहुल गांधी जी आये थे तो उन्होंने कहा था कि ऐसी योजनाएं बनाएं जिससे आम आदमी को लाभ हो, आदिवासियों को लाभ हो, किसानों को लाभ हो। हमने ऐसी योजनाएं बनाई जिससे लोगों को लाभ हुआ। किसानों को लाभ मिला। छत्तीसगढ़ में हम प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस नहीं लेते। पूरे छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा हमारे साथ है। युवा राष्ट्र की संपत्ति है और इस ऊर्जा का सही उपयोग हमें करना है।

Whatsapp Image 2023 09 02 At 6.46.39 Pm

. हम युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी दे रहे हैं। हम लोगों को अधिकार संपन्न बनाते हैं। नेहरू जी से लेकर मनमोहन सिंह जी तक जब तक हमें अवसर मिला, लोगों को ताकत देने का काम किया है।

Whatsapp Image 2023 09 02 At 6.46.40 Pm

यह भी पढ़ें : राहुल बोले, जो वायदे किये, वो पूरे किये, ‘छत्तीसगढ़ की सरकार’ ने किया बहुत अच्छा काम

यह भी पढ़ें : राजीव युवा मितान सम्मेलन : विकास प्रदर्शनी में दिखी ‘छत्तीसगढ़’ मॉडल की झलक