निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई! 2 कलेक्टर 3 SP कार्य मुक्त

निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने चुनावी कार्यों में रूचि नहीं लेने पर 2 कलेक्टर और 3 आईपीएस को कार्य मुक्त (3 IPS relieved) कर दिया है।

  • Written By:
  • Updated On - October 11, 2023 / 09:12 PM IST

रायपुर। निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने चुनावी कार्यों में रूचि नहीं लेने पर 2 कलेक्टर और 3 आईपीएस को कार्य मुक्त (3 IPS relieved) कर दिया है। इससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है। इस कार्रवाई के जरिए आयोग ने संदेश दे दिया है कि निर्वाचन संबंधी कार्यों में लापरवाही बरतने पर आगामी दिनों पर कार्रवाई हो सकती है। इनमें बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा, रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा शामिल हैं।

वहीं पुलिस अधीक्षकों में दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा, कोरबा एसपी उदय किरण और राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा शामिल हैं। चुनाव आयोग ने दो एडिशन एसपी को भी हटा दिया है, इनमें बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी और दुर्ग के एडिशनल एसपी संजय ध्रुव शामिल हैं।  चुनाव आयोग ने अपने आदेश में हटाने का कारण चुनाव कार्यों मे दिलचस्पी न लेना लिखा है। इन सभी अधिकारियों को तत्काल अपने कनिष्ठ अधिकारी को प्रभार सौंपने कहा है। इसके साथ ही आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कल शाम तक तीन नामों का पैनल मंगाया है। इन अधिकारियों के अलावा प्रतिनियुक्ति पर राज्य शासन में काम कर रहे भारतीय दूरसंचार सेवा के अधिकारी मनोज सोनी को भी हटाने को कहा गया है। मनोज सोनी खाद्य विभाग के विशेष सचिव और मार्कफेड नान के MD हैं।

Whatsapp Image 2023 10 11 At 8.18.28 Pm

यह भी पढ़ें : अरुण साव ने मारा सियासी ताना : बोले, ‘भूपेश’ पाटन से लड़ेंगे या ‘जगदलपुर’ जा रहे!