- राज्य के 11.74 लाख किसानों को मिला 5250 करोड़ रूपए अल्पकालीन कृषि ऋण
-
- लक्ष्य का 72 प्रतिशत राशि वितरित
-
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अधिक से अधिक किसानों को योजना का लाभ पहुंचाने दिए हैं निर्देश
रायपुर, 12 जुलाई 2024/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) के निर्देश एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप के मार्ग दर्शन में राज्य के अधिक से अधिक किसानों को अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक 11.74 लाख किसानों को राज्य सहकारी बैंकों के द्वारा 2058 सहकारी समितियों के माध्यम से 5250 करोड़ रूपए का अल्पकालीन कृषि ऋण प्रदान किया गया है। इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा किसानों को 7300 करोड़ रूपए ऋण वितरण (Loan distribution of Rs 7300 crore to farmers) का लक्ष्य रखा गया है। अब तक वितरित कुल राशि लक्ष्य का लगभग 72 प्रतिशत है। किसानों को उनके मांग और रकबे के अनुरूप अल्पकालीन कृषि ऋण प्रदान किया जा रहा है। जबकि पिछले वर्ष आज की स्थिति में 5 हजार करोड़ रूपए के अल्पकालीन कृषि ऋण वितरित किए गए थे।
- गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को खेती-किसानी की प्रारंभिक जरूरतों को पूरा करने तथा खेती-किसानी में सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना प्रारंभ किए गए थे। इसके अलावा किसानों को साहूकारों के चंगुलों से बचाना इसका एक प्रमुख उद्देश्य था। वर्तमान समय में इस योजना के माध्यम से प्रदेश के लाखों किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं। इससे किसानों को प्रारंभिक जरूरतों के लिए न सिर्फ राहत मिली है, बल्कि फसलों के उत्पाद में लगातार वृद्धि हो रही है।
यह भी पढ़ें : Inside Story : अब ‘नगरीय निकाय’ क्रेडा से ही करा ‘सकेंगे’ सौर ऊर्जा के काम! इसकी बड़ी वजह आई सामने
यह भी पढ़ें :विष्णु देव साय और डिप्टी CM विजय शर्मा ने 15 नए इंटरसेप्टर वाहनों को दिखाई हरी झंडी! जानिए, इसकी बड़ी खासियतें
यह भी पढ़ें :CM विष्णुदेव ने ‘मितानिन दीदीयों’ के साथ बड़े चाव से चखे ‘छत्तीसगढ़ी’ व्यंजन! पढ़ें, दरभा की ‘जयमनी’ ने क्या कहा…VIDEO
यह भी पढ़ें :अब अटक-अटक कर नहीं, सांय-सांय जाएगी मितानिन बहनों के बैंक खाते में राशि-विष्णुदेव साय