नई दिल्ली, 19 जून (आईएएनएस)। नीट (यूजी) परीक्षा 2024 में धांधली की शिकायत करने वाली आयुषी पटेल (Ayushi Patel) के दस्तावेज फर्जी पाए जाने के बाद भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। उसने मामले में कांग्रेस की भूमिका की जांच की मांग करते हुए सवाल उठाया है कि कहीं यह शिकायत “कांग्रेस द्वारा प्रायोजित तो नहीं थी”।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने मंगलवार को नीट परीक्षा देने वाली आयुषी पटेल की याचिका खारिज करते हुए कहा कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर दाखिल याचिका अफसोसजनक है। हाईकोर्ट ने एनटीए को इस मामले में कार्रवाई करने की खुली छूट दी है।
एनटीए ने अदालत में आयुषी की ओएमआर शीट पेश की जो बिल्कुल सही सलामत थी। उसने दावा किया कि उसके किसी भी आधिकारिक ईमेल आईडी से ऐसा कोई ईमेल शिकायतकर्ता को नहीं भेजा गया है।
उन्होंने आगे लिखा, “आयुषी पटेल ने पिछले दिनों दावा किया था कि उन्होंने कोविड वैक्सीन भी बना ली है। यही वह लड़की है, जिसका इस्तेमाल कांग्रेस फर्जीवाड़े को बढ़ावा देने के लिए करती है। प्रियंका वाड्रा क्या करेंगी? क्या वह माफी मांगेगी? यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस के भाई-बहन की जोड़ी द्वारा फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। क्या इस तरह के झूठ को साझा करने और प्रचारित करने के लिए खुद प्रियंका वाड्रा पर मामला दर्ज नहीं किया जाना चाहिए? क्या मीडिया उनसे कोई बुनियादी सवाल भी पूछेगा? क्या मीडिया उनसे पूछेगा कि वह इस तरह के फर्जीवाड़े का इस्तेमाल करके तबाही क्यों मचा रही हैं? क्या वह बिल्कुल भी जवाबदेह नहीं है?”