रायपुर। आमाबाल गांव में प्रधानमंत्री (PM Modi) की सभा करने के पीछे बीजेपी की ओर से आदिवासी वोटरों को साधने की कोशिश है। छोटे आमाबाल से लगी बस्तर संभाग (Bastar division) की 8 में से 6 विधानसभा सीटों में आदिवासी वोटर्स की संख्या ज्यादा है। यही वजह है कि इस इलाके को पीएम की चुनावी सभा के लिए चुना गया है। पीएम मोदी का बस्तर आने के लिए अनूठे अंदाज में स्वागत किया गया है।
दरअसल, छोटे आमाबाल भानपुरी सड़क से करीब 8 किमी की दूरी है। यह इलाका भाजपा के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप और कश्यप परिवार का कहा जाता है। इसलिए यहां मोदी की गारंटी गिनाने और ग्रामीण वोटर्स को साधने के लिए पीएम की सभा की जा रही है।
भाजपा ने यहां मोदी की सभा को लेकर 3 विशाल डोम बनाए हैं। मंत्री ओपी चौधरी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि, पीएम मोदी का बस्तर से बहुत गहरा नाता है। बस्तर में सबसे अधिक बार विजिट करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं। पूरे कार्यकर्ता और लोग मोदी को सुनने उत्साहित हैं।
जनजातीय विकास को समर्पित व देश में आदिवासी समुदाय का सम्मान बढ़ाने वाले देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का छत्तीसगढ़ की पावन धरा बस्तर में हार्दिक स्वागत है। #आमचो_मोदी pic.twitter.com/SRlwVBqfZu
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 8, 2024
यह भी पढ़ें :चुनावी रण : आज PM मोदी धर्मांतरण और नक्सलवाद पर ‘बस्तर से छत्तीसगढ़’ के वोटरों को साधेंगे! LIVE पर देखें Update