रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा (Congress national spokesperson Alok Sharma) के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल (BJP state co-media in-charge Anurag Aggarwal) का पलटवार कहा कि आलोक शर्मा जी, आपकी राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा जी के साथ दुव्यर्वहार हुआ है।इस आपकी पार्टी में हुए इस शर्मनाक घटना को दो दिन हो गए और राधिका खेड़ा जी रो-रोकर अपनी बात रख रहीं हैं। लेकिन उन्हें अापकी पार्टी में न्याय नहीं मिल पा रहा है।
अनुराग अग्रवाल ने कहा कि राधिका खेड़ा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सवाल दाग दिए हैं कि दुव्र्यर्वहार करने वाले सुशील आनंद शुक्ला उनके खास हैं। इतना ही नहीं राधिका खेड़ा ने कहा है कि जब वह फोन की तो उन्हें भूपेश बघेल ने ये लकड़ी चुप रह करके संबोधित किया है। इससे लगता हैं कि भूपेश के करीबियों की आज भी पार्टी में दबंगई और गुंडई चल रही है। अनुराग अग्रवाल ने कहा कि आलोक जी, इन हालातों से अवगत होते हुए पहले अपने साथी प्रक्वता के साथ न्याय करवाईए।
आलोक शुक्ला से दूसरा सवाल दागते हुए अनुराग शुक्ला ने कहा कि शुक्ला जी आपने कहा कि अभी धारा 370 हटी नहीं है। कांग्रेस के शासनकाल में एक देश में दो विधान और दो संविधान होते थे। आज आप कश्मीर में जाइए, वहां एक देश एक संविधान और एक प्रधान है। कहा कि जिस कश्मीर में लाल चौक में आतंक का शासन हुआ करता था, वहां आज देश का तिरंगा फहर रहा है। कहा कि माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश वैज्ञानिकों के कार्यों से चांद से दक्षिणी ध्रुव तक जब आम आदमी पहुंचता हैं। वहां तक आम आदमी के लिए आवास, शौचालय और उज्जवला सिलेंडर तक व्यवस्थाएं होती हैं और कोरानाकाल में उनके लिए भाेजन की व्यवस्था होती है। कहा कि छत्तीसगढ़ में आपके पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में एक भी ऐसा जगह नहीं बची हैं, जहां उन्होंने पैसा न खोजा होना। विकास करने का रिकार्ड तो नहीं सके लेकिन भ्रष्टचार के सारे रिकार्ड को उन्होंने तोड़ दिए। इसलिए आलोक जी पहले अपने पार्टी के लोगों को न्याय दिलाएं, फिर भारतीय जनता पार्टी पर सवाल उठाए। क्याेंकि भूपेश के कर्म के चलते इस आपके सभी 11 लोकसभा प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने जा रही है। इसलिए कांग्रेसी नेता मानसिक संतुलन राहुल से लेकर निचले स्तर के नेता तक खो चुके हैंं।
यह भी पढ़ें : देवेंद्र फडणवीस ने प्याज के निर्यात से प्रतिबंध हटाने का किया स्वागत