रायपुर। लोकसभा चुनाव में इस बार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सभी 11 की 11 सीटों पर जीत तय करने के लिए बीजेपी ने बड़ा मास्टर प्लान (BJP master plan) तैयार किया है। इसके अलावा बीजेपी का लक्ष्य है कि हर बूथ पर 370 वोट ज्यादा पाने के लिए कोर कमेटियों के पेंच भी कसे जा रहे है। अभी हाल ही में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जाम्वाल ने रायपुर की सभी 9 विधानसभाओं की कोर कमेटियों को जीत के मंत्र दिए हैं। बहरहाल, इसी के तर्ज पर भाजपा अपने सभी लोकसभा सीटों पर तैयारी करने में जुटी है। इसकी तैयारी के मद्देनजर कोर कमेटी के सदस्य जुट भी गए हैं। ताकि सभी हर लोकसभा की सभी बूथों पर वोटों की मार्जिन को बढ़ाया जाए। ऐसे में जाहिर है कि पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा भाजपा अपने पूरे फुल फार्म में दिख रही है।
बैठक में विशेष रूप से प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, विधायक पुरंदर मिश्रा, इंद्रकुमार साहू , लोकसभा प्रभारी संदीप शर्मा, लोकसभा संयोजक अशोक बजाज, शहर जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल, जगन्नाथ पाणिग्रही, चंद्रशेखर साहू , पूनम चंद्राकर , श्रीचंद सुंदरानी , नंदकुमार साहू, अनुराग अग्रवाल, अशोक पांडेय , छगन मुंदड़ा , ओंकार बैस, नलीनेश ठोकने , अमित साहू , मोहन एंटी , सुभाष तिवारी, जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर, अवधेश जैन, डॉ. सलीम राज, निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे , महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा संतोष साहू सहित विधानसभा कोर कमिटी और लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
यह भी पढ़ें : नक्सलियों को शहीद बताने पर BJP का कांग्रेस की नेत्री ‘सुप्रीया श्रीनेत’ पर बड़ा बयान! लिखा, Get Out Supriya
यह भी पढ़ें : CM विष्णुदेव का करारा सियासी प्रहार : बोले, नक्सलियों के ‘खात्मे’ के लिए पहले ‘कांग्रेस’ का खात्मा जरूरी
यह भी पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग केस में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की 98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त