छत्तीसगढ़ । लोकसभा का चुनावी बिगुल बज चुका है। ऐसे में बीजेपी हो या कांग्रेस सभी पार्टियां अपने-अपने अंदाज में एक-दूसरे पर वार कर रही है। ऐसे में बीजेपी (BJP) ने अपने एक्स पर कार्टून (Cartoon) के जरिए बड़े ही अनूठे अंदाज में विपक्षी नेताओं पर सियासी वार किया है। वायरल विडियो भले ही नाटकीय और मजाकिया अंदाज में हो लेकिन बड़ा सियासी वार है। यह तो तय है कि आज जिस तरह से पीएम माेदी की लहर पूरे देश में चल रही है। उसकी सूनामी में मतदान से पूर्व ही विपक्ष के नेताओं में एक अजीब सी घबराहट है। वे अभी से सार्वजनिक रूप से कहते दिख रहे हैं, कि क्या करें, जनता कहीं मोदी लहर की चपेट में न आ जाए। क्योंकि उन्हें आभास है कि पीएम माेदी के ऐतिहासिक फैसलों की एक लंबी फेहरिस्त है। चाहे उसमें कश्मीर से 370 धारा हटाना और राम मंदिर निर्माण के साथ कई ऐसी योजनाएं हैं। जिनके बलबूते आज देश विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन चुका है।
अब पीएम मोदी के 400 पार सीटों के लाने के लिए बीजेपी जुटी हुई। जिसमें वे सफल भी दिखते हैं। यहां छत्तीसगढ़ में भी सियासी घमासान मचा हुआ है। यहां रमनकाल के 15 साल के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के 3 महीने में मोदी की गारंटी पूरी होने से जनता में उत्साह है। ऐसे में इस बार बीजेपी का दावा है कि 11 लोकसभा की सीटें जीत लेगी। ऐसे में बीजेपी ने अपने विरोधी पार्टियों के खिलाफ जो चुनावी अभियान छेड़ा है, वह अन्य पार्टियों से अलग है। बीजेपी का कहना है कि जहां से विपक्षी पार्टियों की सोच खत्म होती है, वहां से पीएम मोदी की सोच शुरू होती है। यही कारण भी है कि आज हर देशवासी 2047 तक विकसित भारत की कल्पना मोदी के नेतृत्व में साकार होने देखना चाह रहा है। छत्तीसगढ़ में तो वैसे भी बीजेपी राज्य निर्माण के बाद से हर बार लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस के अधिक सीटें जीतती रही है। लेकिन इस भाजपा के हर एक कार्यकर्ता का लक्ष्य है कि 11 की 11 लाेकसभा की सीटों पर जीतने का है।
दुखिया का खानदान सिर्फ सपने बुनता है, पूरा नहीं करता,
अब भारत सपने नहीं हकीकत बुनता है, इसलिए मोदी को चुनता है। #BharatVsGhamandiyaAlliance pic.twitter.com/7DvS0xZDRe
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 24, 2024
यह भी पढ़ें : नक्सली वारदात में ‘बस्तर फाइटर्स’ के दो घायल जवानों को 15-15 लाख रुपए की सहायता