भारत बंद का समर्थन देने से चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने खड़े किए हाथ! जानिए,इसका कितना पड़ेगा फर्क
By : hashtagu, Last Updated : August 20, 2024 | 9:18 pm
- चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी ,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल से छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ, सर्व समाज के पदाधिकारियों ने संपर्क किया। रायपुर के चेम्बर भवन पदाधिकारियों ने बैठक की।
बंद का समर्थन कर रहे संगठनों से आए इन पदाधिकारियों ने कहा- हम सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी आरक्षण वर्गीकरण के आदेश के विरोध में ”भारत बंद” के लिए समर्थन मांगने पहुंचे हैं। चेम्बर प्रदेश अयक्ष अमर पारवानी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर इस भारत बंद को लेकर जानकारी हमें नहीं मिली है। बिना पूर्व सूचना के अचानक बंद को समर्थन देने से चेम्बर ने इंकार कर दिया।
बड़े नुकसान की वहज से समर्थन नहीं
चेम्बर की ओर से कहा गया- प्रदेश के छोटे-छोटे व्यापारी, रेहड़ी पटरी, एवं व्यापारिक संगठन जुड़े हुए हैं जो फल-सब्जी, दूध एवं अन्य कच्चे सामान का व्यवसाय करते हैं। बिना पूर्व सूचना के आकस्मिक बंद से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। चेम्बर की परंपरा के अनुसार अल्प समय में बिना पूर्व सूचना अथवा व्यापारिक संघों की बैठक लिये ”भारत बंद” का समर्थन करने में असमर्थ हैं।
यह भी पढ़ें : BJP की सदस्यता अभियान पर ‘सियासी महारथियों’ का मास्टर प्लान ! जानिए अरूण सिंह-विष्णुदेव क्या दिए टिप्स…VIDEO
यह भी पढ़ें : सहकारी समितियों के अंतर्गत निर्मित गोदामों का उपयोग सुनिश्चित किया जाए-अमिताभ जैन