छत्तीसगढ़ के ‘तीन दिवसीय दौरे’ पर अमित शाह! लेंगे इन योजनाओं की ‘फीडबैक’ साथ ही बनाएंगे रणनीति
By : hashtagu, Last Updated : August 20, 2024 | 9:32 pm
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) अपने 3 दिवसीय दौरे पर 23 अगस्त को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh on 23 August) पहुंच रहे हैं। वह यहां रायपुर में कई अहम बैठक लेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अफसरों से भी बातचीत करेंगे। इसमें नक्सल ऑपरेशन को लेकर बैठक भी शामिल है।
प्रदेश में नक्सल ऑपरेशन और आसपास के राज्यों की स्थिति पर चर्चा होगी। मुख्य सचिव और DGP रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। एक प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। इसमें नक्सल हमलों में हुई जन-हानि, जवानों पर अटैक, मारे गए नक्सलियों का डेटा पेश किया जाएगा। बैठक में नक्सल प्रभावित राज्यों के DGP, मुख्य सचिव के साथ ही BSF, ITBP, CRPF अफसर भी होंगे। शाह का यह 4 माह में दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा है।
- अमित शाह प्रदेश सरकार की योजना नियद नेल्लानार
अमित शाह प्रदेश सरकार की योजना नियद नेल्लानार (आपका अच्छा गांव) इसे लेकर भी जानकारी लेंगे। इससे जुड़ी बैठक में प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा भी शामिल होंगे। नक्सल प्रभावित इलाकों में प्रशासन कैसे सरकारी योजनाओं को पहुंचा रहा है। आगे किस तरह की प्लानिंग है इसे लेकर चर्चा होगी।
संगठन के नेताओं से भी होगी बात
अमित शाह प्रदेश भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी नेताओं की 23 या 24 अगस्त की शाम बैठक लेंगे। इसमें भाजपा के बीते कुछ महीनों में हुए कार्यक्रमों की समीक्षा होगा। आगे आने वाले नगरीय निकाय चुनाव और उप चुनाव को लेकर भी स्थानीय नेता रणनीतिक जानकारी देंगे।
सहकारिता विभाग की होगी बैठक
केंद्रीय सहकारिता विभाग की बैठक भी अमित शाह रायपुर में लेंगे। सहकारिता की योजनाओं का प्रदेश में क्या हाल है इसकी मॉनिटरिंग पर बात करेंगे। विभागीय अफसरों के साथ ये मीटिंग होगी।
- नई योजना कर सकते हैं लॉन्च
प्रदेश सरकार अमित शाह के हाथों नई योजना लॉन्च करवाने की तैयारी में भी है। हालांकि इसे लेकर कोई कनफ़र्मेशन सरकार की ओर से नहीं है। अमित शाह चूंकि करीब 3 दिन यहां होंगे ऐसे में CM साय इस प्रयास में हैं कि प्रदेश के लोगों को शाह की मौजूदगी में नई सुविधाओं से जुड़ी स्कीम्स दी जाएं।
रिजॉर्ट में रुकेंगे गृहमंत्री
फिलहाल तय कार्यक्रम के मुताबिक 23 अगस्त की रात 8 बजे के आस-पास अमित शाह रायपुर पहुचेंगे। BSF या इंडियन एयरफोर्स के विमान से वो रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। रायपुर में वो 25 अगस्त की सुबह तक रुकेंगे। शाह नवा रायपुर के एक प्राइवेट रिजॉर्ट में रुकेंगे। इस दौरान रिजॉर्ट को हाई सिक्योरिटी एरिया मानकर वहां स्टेट पुलिस और CRPF जवानों की तैनाती होगी।
- लोकसभा चुनाव के बाद शाह का दूसरा प्रदेश दौरा
इससे पहले अमित शाह लोकसभा चुनाव के दौरान करीब 4 माह पहले छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे। उस समय अप्रैल को उन्होंने कांकेर और बेमेतरा में चुनावी सभा को संबोधित किया था। प्रदेश में चुनाव से लेकर भाजपा की सरकार बनने तक शाह लगातार प्रदेश का दौरा करते रहे।
यह भी पढ़ें : भारत बंद का समर्थन देने से चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने खड़े किए हाथ! जानिए,इसका कितना पड़ेगा फर्क
यह भी पढ़ें : BJP की सदस्यता अभियान पर ‘सियासी महारथियों’ का मास्टर प्लान ! जानिए अरूण सिंह-विष्णुदेव क्या दिए टिप्स…VIDEO
यह भी पढ़ें : सहकारी समितियों के अंतर्गत निर्मित गोदामों का उपयोग सुनिश्चित किया जाए-अमिताभ जैन