चैंपियंस ट्रॉफी : फाइनल में भारत की जीत की कामना कर रहे फैंस, हर तरफ क्रिकेटमय माहौल

  • Written By:
  • Updated On - March 9, 2025 / 11:25 AM IST

नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)। भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच आज यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला (Champions Trophy 2025 final match) खेला जाएगा। इस मैच से पहले देश में बड़े उत्साह का माहौल है। लोग अलग अलग शहरों में भारत की जीत की प्रार्थना कर रहे हैं। कर्नाटक के तुमकुरु से लेकर दिल्ली, मुंबई तक लोग टीम इंडिया की जीत की कामना कर रहे हैं।

तुमकुरु में क्रिकेट फैन शैलेश ने कहा, “इस मैच में भारत जीतेगा। भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा है। विराट कोहली मैच में शतक मारेंगे। दुबई में भारत का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। हमारे स्पिनर बहुत अच्छे हैं। वरुण चक्रवर्ती तुरुप का इक्का हैं। वह मैच बदलने की दम रखते हैं।”

मुंबई में क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट सीखने वाली 14 साल की माहिर नंदू ने कहा, “यह मैच भारत ही जीतेगा। भारत का जो बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप है वह बहुत अच्छा है। वरुण चक्रवर्ती और विराट कोहली बहुत ही अच्छी फार्म में हैं। दोनों जरूरत पड़ने पर मैच जिताते हैं। आज हम चाहते हैं कि विराट कोहली शतक लगाएं। और भारतीय टीम मैच जीते।”

एक और क्रिकेट सीखने वाले खिलाड़ी करण ने कहा, “इस टूर्नामेंट में भारत ने अपने सभी मैच जीते हैं। भारत आगे भी वैसे ही मैच जीतेगा। इस टूर्नामेंट में जितने भी मैच हमने खेले हैं वह सब दुबई में खेले हैं। आज का मैच भी दुबई में है। तो यह हमारे लिए एक बहुत ही पॉजिटिव बात है।”

मुंबई की बोरीवली के एक मैच प्रशंसक ने कहा, “इस फाइनल मैच के लिए हम सब बहुत एक्साइटमेंट में हैं। इस मैच में भारत जीतेगा। भारतीय टीम बहुत मजबूत है। बैटिंग और बॉलिंग दोनों बहुत मजबूत हैं।”

नागपुर के क्रिकेट फैन उमेश ने कहा, “यह मैच भारत ही जीतेगा। न्यूजीलैंड की टीम बहुत मजबूत है तो भारत इस मैच को हल्के में नहीं ले सकता है। न्यूजीलैंड इससे पहले भी भारतीय टीम को कांटे की टक्कर देती आई है। इसलिए यह मुकाबला कांटे का होगा।”