Chhattisgarh : 19 IPS  को नए साल पर मिला प्रमोशन का तोहफा

नए साल पर राज्य सरकार ने आईपीएस रैंक के अधिकारियों को प्रमोशन का बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत 2007 बैच के तीन

  • Written By:
  • Updated On - January 10, 2025 / 11:29 PM IST

  • तीन बने आईजी, तो 8 को बनाया गया डीआईजी
    एसपी विजय अग्रवाल समेत 8 अफसरों को मिली सेलेक्शन ग्रेड पदोन्नति

रायपुर।Promotion of IPS rank officers : नए साल पर राज्य सरकार ने आईपीएस रैंक के अधिकारियों को प्रमोशन का बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत 2007 बैच के तीन आईपीएस अधिकारी रामगोपाल गर्ग, दीपक कुमार झा और अभिषेक शांडिल्य को डीआईजी से आईजी प्रमोट किया गया है। वहीं 2011 बैच के 8 आईपीएस अधिकारी हैं, जिसमें वर्तमान रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह सहित संतोष कुमार सिंह (Santosh Kumar Singh) , इंदिरा कल्याण ऐलेसेला, गोवर्धन राम ठाकुर, तिलक राम कोसीमा, प्रशांत कुमार ठाकुर, आजत शत्रु बहादुर को एसएसपी से डीआईजी प्रमोट किया गया है।

साथ ही वर्तमान बलौदाबाजार एसपी विजय अग्रवाल समेत 2012 बैच के आईपीएस आशुतोष सिंह, विवेक शुक्ला, शशि मोहन सिंह, राजेश कुकरेजा, श्वेता राजमणि, राजेश कुमार अग्रवाल और रामकृष्ण साहू को सेलेक्शन ग्रेड पदोन्नति दी गई है। इसके साथ ही केंद्रीय प्रतनियुक्ति पर गए 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी जितेंद्र सिंह मीणा को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है।