Chhattisgarh : नक्सल खात्मे की ‘अमित शाह’ लिख रहे बड़ी स्क्रिप्ट! 7 राज्यों के ‘पुलिस DGP’ के साथ बैठक शुरू…VIDEO

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौर पर रायपुर पहुंच गए हैं। राजधानी रायपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

  • Written By:
  • Updated On - August 24, 2024 / 02:50 PM IST

रायपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौर पर रायपुर पहुंच गए हैं। राजधानी रायपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उनका स्वागत किया। इस दौरे के दौरान सबसे अहम बैठक इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन की होगी। इसमें छत्तीसगढ़ के साथ पड़ोसी राज्य के अफसर भी शामिल हैं और नक्सलवाद के खिलाफ रणनीति बनेगी। इसके अलावा रायपुर में अमित शाह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के ऑफिस का उद्घाटन भी करेंगे।

रायपुर में छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशकों के साथ अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक (Inter-State Coordination Meeting with Director Generals of Police) शुरु हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतर राज्यीय समन्वय समिति की बैठक प्रारंभ। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित हैं। बैठक में छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, मध्यप्रदेश,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं।

  • इस बैठक के बाद दोपहर 2:30 बजे छत्तीसगढ़ के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व विकास संबंधी बैठक में सम्मिलित होंगे। वहीं देर शाम वे एक प्रेस कॉन्फ्रेस भी करेंगे।

3 दिन तक रायपुर में ही रहेंगे

अमित शाह के साथ गृह मंत्रालय के आला अफसर भी रायपुर पहुंचे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री तीन दिन तक रायपुर में ही रहेंगे। शाह गृह विभाग की हर छोटी-बड़ी अपडेट रायपुर से ही लेंगे। आस-पास के राज्यों में नक्सल मूवमेंट की रिपोर्ट भी अफसरों से गृह मंत्री लेने वाले हैं। छत्तीसगढ़ के डीजीपी भी इसे लेकर रिपोर्ट तैयार करके बैठे हैं, जिसका प्रेजेंटेशन अमित शाह की मीटिंग में होगा।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : अमित शाह ने ‘महाप्रभु वल्लभाचार्य जी’ के मुख्य प्राकट्य बैठक स्थल और चम्पेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना की…VIDEO