Chhattisgarh : भाजपा प्रदेश ‘कोर ग्रुप और मंत्रिमंडल’ की बैठक! समझें, इसके बड़े सियासी मायने…
By : madhukar dubey, Last Updated : August 3, 2024 | 10:55 pm
- मंत्रिमंडल की बैठक में उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव व विजय शर्मा, प्रदेश सरकार के मंत्री ओपी चौधरी, दयालदास बघेल, लक्ष्मी राजवाड़े, टंकराम वर्मा, रामविचार नेताम, लखनलाल देवांगन, श्यामबिहारी जायसवाल मौजूद रहे।
इससे पहले भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई जिसमें प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वय सरोज पांडेय व लता उसेंडी, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय,केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक विक्रम उसेंडी, पुन्नूलाल मोहिले, गौरीशंकर अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जगदीश (रामू) रोहरा, भरत वर्मा व रामजी भारती मौजूद रहे।
इस बैठक के बाद सियासी गलियारे में चर्चा है
इस बैठक के बाद सियासी गलियारे में चर्चा है कि भाजपा संगठन इस बार लोकसभा चुनाव में रिकार्ड जीत हासिल करने के बाद अब नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर गंभीर है। यही कारण है कि संगठन के साथ तालमेल बैठाकर आगामी चुनाव की रणनीति तैयार की जा रही है। ताकि मंत्री अपने-अपने विभागों के माध्यम से जनहित से जुड़े मुद्दों को गंभीरता के साथ निराकरण भी करें।
- ताकि जनता के बीच संगठन और सरकार के बीच सेतु तैयार हो सके। वैसे भी विष्णुदेव साय के सुशासन के 7 माह में छत्तीसगढ़ की जनता में सरकार के प्रति विश्वास और बढ़ा है। मोदी की गारंटी पर आई विष्णुदेव साय की सरकार के कैबिनेट मंत्री अपने विभागों को जनहित को ध्यान में रखकर फैसला ले रहे हैं, जिसका असर आगामी निकाय और पंचायत चुनावों में पड़ेगा। चर्चा है कि भाजपा का लक्ष्य है कि नगरीय और पंचायत चुनावों में रिकार्ड जीत हासिल करना है। इसके लिए संगठन अभी से रणनीति बनाने में लग गया है।
यह भी पढ़ें :हेलीकाप्टर से ‘पुष्प’ वर्षा करेंगे विष्णुदेव! जानिए, ‘भोरमदेव’ में इस अद्भूत पल को…
यह भी पढ़ें : बदलती तस्वीर : पहाड़ी कोरवा ‘राजकुमारी’ के कदम वनांचल की ‘राजकुमारी’ ने शुरू की जिंदगी की नई पारी