रायपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे (BJP State Office Kushabhau Thackeray) परिसर में शनिवार को मंत्रिमंडल की बैठक (Cabinet meeting) आहूत की गई। बैठक में प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय का आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
इससे पहले भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई जिसमें प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वय सरोज पांडेय व लता उसेंडी, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय,केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक विक्रम उसेंडी, पुन्नूलाल मोहिले, गौरीशंकर अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, जगदीश (रामू) रोहरा, भरत वर्मा व रामजी भारती मौजूद रहे।
इस बैठक के बाद सियासी गलियारे में चर्चा है कि भाजपा संगठन इस बार लोकसभा चुनाव में रिकार्ड जीत हासिल करने के बाद अब नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर गंभीर है। यही कारण है कि संगठन के साथ तालमेल बैठाकर आगामी चुनाव की रणनीति तैयार की जा रही है। ताकि मंत्री अपने-अपने विभागों के माध्यम से जनहित से जुड़े मुद्दों को गंभीरता के साथ निराकरण भी करें।
यह भी पढ़ें :हेलीकाप्टर से ‘पुष्प’ वर्षा करेंगे विष्णुदेव! जानिए, ‘भोरमदेव’ में इस अद्भूत पल को…
यह भी पढ़ें : बदलती तस्वीर : पहाड़ी कोरवा ‘राजकुमारी’ के कदम वनांचल की ‘राजकुमारी’ ने शुरू की जिंदगी की नई पारी