Chhattisgarh : ‘भाजपा नेता’ के घर और राइस ‘कारोबारियों’ के घर ED की छापेमारी!

By : hashtagu, Last Updated : October 20, 2023 | 1:02 pm

छत्तीसगढ़। कोरबा, दुर्ग और तिल्दा में शुक्रवार सुबह से ही ED की छापेमार कार्रवाई चल रही है। जानकारी मिल रही है कि राइस मिलर्स और कारोबारियों के यहां नान घोटाले (Naan scam) से जुड़ी जांच के संबंध में ये रेड पड़ी है। रायपुर के तिल्दा नेवरा में तिरुपति बालाजी उद्योग और अमित चावल उद्योग के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है।

  • दुर्ग में राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष और शिक्षा व्यवसायी कैलाश रूंगटा के घर पर भी ईडी ने दबिश दी है। कैलाश रूंगटा जिले के पुराने राइस मिलर हैं। व्यवसायी के दुर्ग और भिलाई स्थित ठिकानों पर सुबह-सुबह 2 अलग-अलग टीमें पहुंचीं। कैलाश रूंगटा के दुर्ग स्थित न्यू दीपक नगर में ईडी की टीम पहुंचकर जांच कर रही है। अधिकारियों की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है।

होटल कैंबियन के मालिक कमल अग्रवाल के फार्म हाउस पर भी छापा

होटल कैंबियन के मालिक कमल अग्रवाल के फार्म हाउस पर भी जांच चल रही है। भिलाई के वैशाली नगर में भी ईडी के पहुंचने की सूचना है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। कैलाश रूंगटा और कमल अग्रवाल दोनों राइस मिलर हैं। कमल अग्रवाल राइस मिलर के साथ ही होटल व्यवसाय से भी जुड़े हुए हैं। ग्रीन चौक दुर्ग में इनका होटल है, वहीं धमधा रोड पर राइस मिल है। कादंबरी नगर दुर्ग में कमल अग्रवाल का घर है।

कोरबा में बीजेपी नेता के घर ED की रेड

वहीं कोरबा जिले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और व्यवसायी गोपाल मोदी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (Enforcement Directorate) ने छापेमार कार्रवाई की है। सुबह 6 बजे ईडी की टीम ने गोपाल मोदी के सीतामणी स्थित निवास पर रेड डाली है। घर के दोनों तरफ दरवाजे से टीम अंदर घुसी। 5 सदस्यीय टीम ने उनके ठिकाने पर दबिश दी है।

गोपाल मोदी वर्तमान में बीजेपी के जिला कोषाध्यक्ष हैं। वे राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। कोरबा शहर में गोपाल मोदी पेट्रोल पंप और चित्रा टॉकीज के मालिक हैं। वे 4 राइस मिल के भी मालिक हैं। उनकी राजनीतिक पकड़ भी अच्छी है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए भी दावेदारी की थी।

बीजेपी विधायक ननकीराम कंवर के करीबी माने जाते हैं गोपाल मोदी

गोपाल मोदी रामपुर विधायक ननकीराम कंवर के भी काफी करीबी माने जाते हैं। कुछ साल पहले वे उनके साथ लोकल केबल नेटवर्क में पार्टनर भी रह चुके हैं। गोपाल मोदी के भाई ठेकेदार दिनेश मोदी के घर पर ED कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें : तेलंगाना में राहुल गांधी ने ‘बनाया’ डोसा, बच्चों को बांटी चॉकलेट