रायपुर। छत्तीसगढ़ में 0 से 5 के 39 हजार बच्चों की मौत पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने जांच के निर्देश दिए हैं। इसकी शिकायत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (BJP State President Arun Sao) ने की थी। उनके पत्र के संज्ञान में लेते हुए आयोग ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को निर्देश दिए हैं। जांच के लिए जारी पत्र में लिख है। आयोग को बिलासपुर संसद अरुण साव के नेतृत्व में 4 संसदीय सांसद दल द्वारा एक ज्ञापन 16 अगस्त को प्राप्त हुआ है।
इसके अनुसार छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्य के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में राज्य में जनवरी 2019 से जून 2023 तक 0 से 5 वर्ष के बच्चों की मृत्यु का आंकड़ा 39,267 है, जो अत्यंत चिंताजनक विषय है। यह आंकड़े यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में पूर्णत: विफल रही है। इसी कारण इतने बड़े पैमाने पर मौत हुई है। राज्य सरकार लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में पूरी तरह से विफल रही है। इतनी बड़ी मौतों के दोषी राज्य सरकार है। आयोग ने उपरोक्त प्रकरण का संज्ञान बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा (1) (जे) के अंतर्गत लिया है। अत: आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त प्रकरण की अतिशीघ्र जांच करवाकर, जांच आख्या (आवश्यक दस्तावेजों के साथ) आयोग को पत्र प्राप्ति के 07 दिनों के भीतर भेजने का कष्ट करें।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : BJP Press Conference : सत्ता से ‘विदाई’ का समय नजदीक आता देख ‘बघेल’ घोषणावीर मुख्यमंत्री बन गए हैं!