Chhattisgarh : शुभ मुर्हूत 11.45 बजे ‘मंत्रीमंडल’ का शपथ ग्रहण! ये 9 नाम फाइनल

By : hashtagu, Last Updated : December 21, 2023 | 9:14 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी पर पूर्ण बहुमत में आई बीजेपी सरकार के मंत्रीमंडल के गठन (Formation of cabinet) का इंतजार शायद खत्म हो गया है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने 9 मंत्री के नाम फाइनल किए है। इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कर दी है।

बताया जा रहा है कि कल राजभवन में शुभ मुर्हूत में 11 बजकर 45 मिनट पर मंत्री शपथ (Swearing in of cabinet) लेंगे। इसके पूर्व इंडोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण की तैयारी हो चुकी थी। लेकिन दिल्ली के शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रोक दिया गया था। वैसे मीडिया में बहुत सारे नाम मंत्री की रेस में चल रहे थे। इसमें इस बार अजय चंद्राकर और राजेश मूणत का नाम मंत्रीमंडल में नहीं है।

बता दें, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में बहुमत की सरकार बनाने के बाद चौंकाने वाले निर्णय लिए है। मध्यप्रदेश और राजस्थान की तर्ज पर यहां भी बीजेपी चौंकाने वाले फैसले कर सकती है।

13 दिसंबर को हुआ था CM का शपथग्रहण

इससे पहले 13 दिसंबर को रायपुर के साइंस कॉलेज में विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने उन्हें शपथ दिलाई। उनके बाद अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।

सत्र के बाद शपथ ग्रहण की थी चर्चा

19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीत-कालीन सत्र आयोजित किया गया था। इसके बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा थी लिहाजा 22 दिसंबर को अब साय कैबिनेट का विस्तार हो रहा है।

यह भी पढ़ें : मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस ने कहा, ‘मोदी इकोसिस्टम’ अचानक किसानों के बारे में अति-मुखर हो गया