छत्तीसगढ़। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने एक्स ट्विटर पर लिखा,जब हौसले बुलंद हों तो पहाड़ भी मिट्टी का ढेर लगता है। उज़्बेकिस्तान में आयोजित एशिया कप पैरा आर्म-रेसलिंग चैंपियनशिप (Para Arm-Wrestling Championship) (पंजा लड़ाई) में दुनिया के तीसरे व एशिया के नंबर वन खिलाड़ी, छत्तीसगढ़ महतारी के लाल श्रीमंत झा को ब्रॉन्ज मेडल (Bronze medal to Shrimant Jha) जीतने की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं। विगत 12 वर्षों से देश और प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे श्रीमंत ने यह पदक देश के शहीदों को समर्पित किया है। लिखा, मैं श्रीमंत के लिए कामना करता हूँ कि वे निरंतर सफलता हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम ऐसे ही रोशन करते रहें। उनका जज़्बा, उनका जुनून प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्पद है।
जब हौसले बुलंद हों तो पहाड़ भी मिट्टी का ढेर लगता है।
उज़्बेकिस्तान में आयोजित एशिया कप पैरा आर्म-रेसलिंग चैंपियनशिप (पंजा लड़ाई) में दुनिया के तीसरे व एशिया के नंबर वन खिलाड़ी, छत्तीसगढ़ महतारी के लाल श्रीमंत झा को ब्रॉन्ज मेडल जीतने की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं।
विगत… pic.twitter.com/Fsd6GpHRSn
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 23, 2023
यह भी पढ़ें : भूपेश का ‘जय सियाराम’ पोस्टर! दिए प्रदेशवासियों को ‘देवउठनी एकादशी’ की शुभकामनाएं