“करमा‑सोहराई” महोत्सव में विष्णुदेव साय ने की रौतिया समाज की सराहना

उन्होंने इस अवसर पर रौतिया समाज के गौरवशाली इतिहास और देश की आजादी में उनके योगदान का विशेष उल्लेख किया। 

  • Written By:
  • Updated On - October 19, 2025 / 10:40 PM IST

जशपुर जिला: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी‑कंडोरा में आज रौतिया समाज (Rautiya samaj) द्वारा आयोजित “सोहराई‑करमा” महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए।
उन्होंने इस अवसर पर रौतिया समाज के गौरवशाली इतिहास और देश की आजादी में उनके योगदान का विशेष उल्लेख किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “करमा‑सोहराई जैसे पर्व हमारी पुरातन संस्कृति के प्रतीक हैं, जिन्हें सहेज कर रखना आवश्यक है।”

उन्होंने कहा कि हम प्रकृति के पूजक हैं, पेड़‑पौधे हमारी परंपरा का हिस्सा हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि चाहे हम कितने भी पढ़‑लिखे या बड़े क्यों न बन जाएँ, अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़े रहें।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने करमा महोत्सव के लिए रौतिया समाज को 50 लाख रुपये की बिजली‑पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु घोषणा की।