CM विष्णुदेव साय बोले, नक्सल पुर्नवास नीति को और बेहतर बनाएंगे… झारखंड के ‘सियासी रण’ में रवाना
By : hashtagu, Last Updated : May 23, 2024 | 4:24 pm
- एक सवाल के जवाब में विष्णुदेव साय ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं और लगातार एनकाउंटर में नक्सली मारे जा रहे हैं और आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं। और नक्सलियों की गिरफ्तारी भी हो रही है। उन्होंने कहा नक्सली हिंसा से प्रदेश को मुक्त बनाने के लिए पुर्नवास नीति को और भी बेहतर बनाएंगे। ताकि नक्सली विकास की मुख्यधारा से जुड़ें और आत्मसमर्पण करें।
विष्णुदेव साय ने कहा किर्गिस्तान में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों से फोन पर बात की है। उन्होंने छात्रों को खुद का ख्याल रखने और जरूरत होने पर छत्तीसगढ़ सरकार से संपर्क करने को कहा है। सीएम ने छात्रों को आश्वासन दिया है, कि छत्तीसगढ़ और भारत सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि कोलकाता हाईकोर्ट का फैसला धर्म के आधार पर राजनीति करने वालों के गाल पर एक तमाचा हैं।
VIDEO | Here's what Chhattisgarh CM VD Sai said on his visit to Jharkhand and many other issues.
"The party had ordered. I was in Odisha for 7 days. Today I am going to Jamshedpur in Jharkhand. The whole country is seeing that since we came to power, action has been taken… pic.twitter.com/RyPKTbUbCi
— Press Trust of India (@PTI_News) May 23, 2024
यह भी पढ़ें : CM विष्णुदेव साय ने ‘किर्गिस्तान’ में फंसे छात्रों से की चर्चा! छात्रों के लिए ‘हेल्पलाइन’ नंबर जारी
यह भी पढ़ें : इंडी गठबंधन की ममता बनर्जी संविधान की धज्जियां उड़ा रही है और उनके साथी राहुल गांधी संविधान हाथ में लेकर घूम रहे है-किरणदेव
यह भी पढ़ें :आरक्षण पर कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्णय ‘कांग्रेस और इंडी गठबंधन’ के गाल पर करारा तमाचा- अरुण साव का तीखा वार
यह भी पढ़ें :पूर्व IAS रानू साहू और भूपेश की ‘पूर्व उपसचिव सौम्या चौरसिया’ अब EOW की शिकंजे में! आज लेगी रिमांड पर
यह भी पढ़ें :Chhattisgarh : टैक्स चोरी पर लगेगी लगाम! विजिलेंस सिस्टम होगा लागू