CM विष्णुदेव साय के नाम से चला रहा था फर्जी फेसबुक एकाउंट ! राजस्थान से गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की फर्जी फेसबुक आईडी (Fake facebook id) बनाने वाला राजस्थान के जयपुर का ठग निकला।

  • Written By:
  • Updated On - September 20, 2024 / 12:49 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) की फर्जी फेसबुक आईडी (Fake facebook id) बनाने वाला राजस्थान के जयपुर का ठग निकला। शातिर ठग ने 2022 में ID बनाई थी। बताया जा रहा है कि ये ठग देशभर के VVIP की फर्जी सोशल मीडिया ID बनाकर रुपयों की वसूली करते थे। रायपुर पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।

  • आरोपी का नाम राकेश परिहार है, जो राजस्थान के जयपुर जिले के फुलेरा तहसील का रहने वाला है। आरोपी ने फेक ID की प्रोफाइल फोटो में CM साय की फोटो लगाई थी। इसके अलावा आईडी के कवर फोटो में भी उनकी तस्वीर लगाई थी। पुलिस ने एक महीने पहले अलवर के रहने वाले साहूकार खान को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया था।

फर्जी ID में फ्रेंड्स भी जोड़े

बताया जा रहा है कि इस ID से कई लोगों को मैसेज भी भेजा गया था। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि इस ID से रुपयों की ठगी हुई है या नहीं। हालांकि सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री के कई समर्थक इस ID को टैग करके अपनी पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं, जिसे सैकड़ों लोग लाइक और कमेंट भी किए थे।

राजस्थान के कई इलाकों में ऐसे ठग एक्टिव

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अलवर के रामगढ़ इलाके और जयपुर के फुलेरा में कई ऐसे ठग हैं, जो देशभर के VVIP की फोटो और नाम का उपयोग करके फर्जी आईडी बनाते हैं। ये ठग इन फर्जी आईडी के सहारे VVIP के नाम पर उनके फ्रेंड्स ग्रुप में जुड़े लोगों को रुपए वसूलने में लिए मैसेज भेजते हैं। इन ID से अधिकारियों को भी आदेश के तौर पर मैसेज भेज कर गुमराह करते हैं।

VVIP को भी ब्लैकमेल

कई बार ये ठग VVIP की फोटो और सोशल मीडिया में डाले वीडियो को बड़ी ही चालाकी से एडिटिंग कर आपत्तिजनक कंटेंट बना लेते हैं। फिर उसे VVIP को भेजकर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं। इन फोटो और वीडियो को हटाने के लिए वे पैसे वसूली से लेकर कई अन्य तरह के दबाव बनाते हैं। पुलिस ने बताया कि राजस्थान में ऐसे कई ठगी के मामले दर्ज है।

यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री का जीरो टॉलरेंस, पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को किया निलंबित

यह भी पढ़ें :क्या आपने कभी इन्हें मुड़ के देखा? ‘हिरोइन’ जिनकी डायलॉग डिलीवरी कमाल

यह भी पढ़ें :मंदिर के प्रसाद में पशु चर्बी का प्रयोग अत्यंत घृणित एवं असहनीय: विहिप