कोयला घोटाला : EOW की 24 ठिकानों पर हुई छापेमारी में बड़ी मात्रा बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले!
By : hashtagu, Last Updated : August 17, 2024 | 12:05 am
इन स्थानों पर हुई छापेमारी
आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू, सौम्या चौरसिया के राजस्थान एवं रायगढ़ में 02-02 स्थानों पर, बैंगलौर, जमशेदपुर (झारखंड), कोरबा, गरियाबंद में 1-1 स्थान पर, महासमुन्द में 03 स्थान पर, दुर्ग में 08 स्थानों पर एवं रायपुर में 05 स्थानों पर आज छापेमारी हुई। इस दौरान काफी सारे दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक उपकरणों की जांच की गयी है।
इन मामलों में की जा रही रही है कार्यवाही
एसीबी ने बताया कि अनुपातहीन संपत्ति मामलों में सर्च कार्यवाही ब्यूरो में पंजीबद्ध (1) अपराध कमांक-22/2024 विरुद्ध सौम्या चौरसिया, (भा.प्र.से.) तत्कालीन उप सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय, छत्तीसगढ़ शासन, (2) अपराध कमांक-23/2024 विरूद्ध समीर बिश्नोई, तत्का० निदेशक, संचालनालय, भौमिकी एवं खनिकर्म, नवा रायपुर एवं (3) अपराध कमांक-24/2024 विरूद्ध रानू साहू, (भा.प्र.से.) तत्कालीन कलेक्टर, कोरबा के मामले में ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई की है।
सम्पत्तियों के दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद
ब्यूरों ने बताया कि द्वारा आज दिनांक 16.08.2024 को राजस्थान एवं रायगढ़ में 2-2 स्थानों पर, बैंगलौर, जमशेदपुर (झारखंड), कोरबा, गरियाबंद में 1-1 स्थान पर, महासमुन्द में 03 स्थान पर, दुर्ग में 08 स्थानों पर एवं रायपुर में 05 स्थानों पर, इस प्रकार कुल 24 स्थानों पर छापे की कार्यवाही कर तलाशी की कार्यवाही की गई है। उक्त सभी मामले अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने (धारा 13 (1) (बी), 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) से संबंधित हैं। अब तक की कार्यवाही में अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं जिनसे भारी मात्रा में बेनामी संपत्तियों का पता चला है। वाहनों से संबंधित बहुत से दस्तावेज एवं अनेक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे लेपटॉप, मोबाइल एवं पेन ड्राइव भी बरामद हुए हैं जिनमें संपत्तियों की जानकारी दर्ज है। दस्तावेजों एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है।
एक आरोपी को किया गिरफ्तार
अवैध कोल लेवी प्रकरण में आरोपी मनीष उपाध्याय गिरफ्तार किया गया है। अवैध कोल लेवी प्रकरण अपराध क्रमांक-03/2024 धारा 120बी, 420, 384 भा.द.वि. तथा धारा 7. 7ए, एवं 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुख्य आरोपी मनीष उपाध्याय पिता गेंदालाल उपाध्याय, भिलाई को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक 16.08.2024 को विशेष न्यायालय, रायपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा दिनांक 23.08.2024 तक उक्त आरोपी को रिमाण्ड पर ब्यूरो को सौंपा गया है। यह आरोपी काफी लम्बे समय से फरार था। इससे पूछताछ पर नये तथ्यों का खुलासा होने की पूर्ण संभावना है।
यह भी पढ़ें : प्राध्यापकों के सीधी भर्ती में ‘विधि प्राध्यापकों’ के पदों में वृद्धि को लेकर CM साय से मिले MLA पुरंदर मिश्रा
यह भी पढ़ें :जब आत्मसमर्पित ‘नक्सल बहनों’ ने डिप्टी CM ‘विजय शर्मा’ को बांधी राखी…लिया उनसे यह वचन
यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव : पीएम मोदी ने शाह, राजनाथ, नड्डा व खट्टर के साथ की बैठक