रायपुर। कलेक्टर्स-पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस (Collectors-Superintendent of Police Conference) में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने कल कलेक्टरों की क्लास ली थी। आज शुक्रवार को पुलिस विभाग के अधिककारी एसपी और आईजी रेंज के अफसरों के जिलों की समीक्षा कर रहे हैं। इसमें उन्होंने बिलासपुर रेंज में कानून व्यवस्था को लेकर कहा है कि बिलासपुर रेंज में अपराधों में कमी आई है, लेकिन
इससे संतोष करना नही है, हमारी सरकार सुशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले वर्षों की तुलना में अपराध में कमी आई है ,जिला बदर और प्रतिबंधात्मक संबधी कार्रवाई रुकनी नहीं चाहिए। एसपी और कलेक्टर टीम भावना से आपसी समन्वय से काम करें। साय ने कहा कि धार्मिक मामलों में लापरवाही न करें और तुरंत कार्रवाई करें। हत्या जैसे मामले में कार्रवाई में देरी नहीं होनी चाहिए , ऐसे केस जल्दी सॉल्व करें। गौ-तस्करी व नशा एक बहुत बड़ी समस्या है, इस पर नियंत्रण पाना है, ऐसे मामलों में एंड टू एंड कार्रवाई करनी है
यह भी पढ़ें : कांग्रेस देश के टुकड़े करने वालों के साथ, भाजपा उनका सफाया करती है : अनुराग ठाकुर
यह भी पढ़ें : कविता की महफिल से मुंबई नगरिया तक जिनके कलमों ने लोगों को चखाया ‘बनारसी पान’ का स्वाद