नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद (BJP leader Ravi Shankar Prasad) ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को खारिज करते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी देश को आर्थिक रूप से कमजोर करने के षड्यंत्र में शामिल है और भाजपा पूरे देश में कांग्रेस के षड्यंत्र को बेनकाब (Congress conspiracy exposed) करेगी। देश की जनता को कांग्रेस के इस षड्यंत्र के बारे में बताएगी।
भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में सोमवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी से नफरत करते-करते कांग्रेस पार्टी हिंदुस्तान से नफरत करने लगी है। अगर भारत का स्टॉक मार्केट गड़बड़ होगा तो यहां के छोटे निवेशक परेशान होंगे। आज भारत में करोड़ों की संख्या में छोटे निवेशक हैं। उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस पार्टी चाहती है कि देश को फिर से कंट्रोल राज में ले आया जाए, जब भारत को दाने-दाने के लिए परेशान होना पड़ा था।
उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट शनिवार को रिलीज होती है, रविवार को हल्ला मचता है ताकि सोमवार को पूरे कैपिटल मार्केट को अस्थिर कर दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट के क्षेत्राधिकार में अपनी जांच पूरी करने के बाद सेबी ने हिंडनबर्ग के खिलाफ जुलाई में एक नोटिस दिया था। अपने बचाव में जवाब देने की बजाय हिंडनबर्ग ने ये रिपोर्ट पेश की है, जो पूरी तरह आधारहीन है। हिंडनबर्ग में जॉर्ज सोरोस ने निवेश किया है, जो भारत के खिलाफ नियमित प्रोपेगेंडा चलाते हैं और मोदी सरकार को बदलना चाहते हैं। टूल किट वालों को भारत के विकास से कोई मतलब नहीं है, लेकिन कांग्रेस पार्टी को क्या हो गया है?
कांग्रेस के आरोपों के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा छुपकर नहीं खुलकर मोहब्बत करती है। भाजपा को देश के छोटे निवेशकों, देश के विकास से और भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती से मोहब्बत है जिसे कमजोर करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। कांग्रेस टूल किट और चिट के सहारे राजनीति कर रही है।