रायपुर। लोकसभा चुनाव के माहौल में कांग्रेस ने बीजेपी को मुद्दे पर घेरने की कोशिश में सोशल मीडिया पर खबर फैलाई कि राज्य सरकार ने मुफ्त राशन योजना बंद (Free ration scheme closed)कर दी है। साथ ही आरोप लगाया कि जिसका सीधा असर प्रदेश की गरीब जनता पर पड़ रहा है। फिर क्या था, फैलाए जा रही इस खबर को अफवाह बताते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने इसे दुष्प्रचार करार देते हुए कहा, कांग्रेस के दावे झूठे हैं, कोई भी योजना बंद नहीं हुई है। सभी चालू हैं।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर इस तरह का पोस्ट डाला है। ‘कांग्रेस सरकार में मिलने वाला हर सदस्य का 7 किलो चावल हुआ बंद- साँय साँय, नमक हुआ बंद- साँय साँय, चना हुआ बंद- साँय साँय, मोदी की गारंटी इस कदर “साँय साँय” काम कर रही है कि लोकसभा चुनाव खत्म होते ही महतारी वंदन योजना की राशि आनी भी बंद हो जाएगी। बंद न होगी तो कटौती तो शुरू हो ही जाएगी।’
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि कुछ लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं कि पीडीएस संबंधित पिछली सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया गया है। पहली बात तो यह है कि पिछली सरकार ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की जन हितैषी योजनाओं का ही नाम बदलकर उसे आगे बढ़ाया था। पीडीएस से संबंधित सभी लाभ यथावत जारी हैं।
यह भी पढ़ें : राउज़ एवेन्यू कोर्ट ले जाते समय केजरीवाल ने कहा, मेरे साथ राजनीतिक साजिश हुई