छत्तीसगढ़। विधानसभा चुनाव में वादों की कांग्रेस-बीजेपी में होड़ मची हुई। भाजपा के महतारी वंदन के 12 हजार सलाना के वादे की तोड़ कांग्रेस ने खोज लिया है। यही कारण भी है कि कांग्रेस ने भी महिलाआें को हर साल 15 हजार रुपए सलाना देने का वादा किया है। इसकी आज बड़ी घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने सोशल मीडिया पर की है। उन्होंने लिखा, आज दीपावली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी जी की कृपा और छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से प्रदेश की महिला शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। कांग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश की महिलाओं को “छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना” (Chhattisgarh Griha Lakshmi Yojana) के तहत 15000 रुपए प्रतिवर्ष सीधे उनके खाते में दिए जाएंगे।
🪔 छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना: महिलाओं के खातों में हर साल 15000 रुपए
❌ न फ़ॉर्म भरें ❌ न लाइन में लगेंमेरी माताओं-बहनों!
आज देवारी के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ में माता लक्ष्मी की असीम कृपा रहे।
जिस तरह से माता लक्ष्मी पांच साल तक छत्तीसगढ़ के जन-जन में अपना आशीर्वाद दी… pic.twitter.com/Pn9LFwRmfC
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 12, 2023
यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता ने शिवराज को बताया ढ़ोगी मामा
यह भी पढ़ें : सेमीफाइनल की चार टीमें तय, भारत को कीवी से चुकता करना है पुराना हिसाब