रायपुर। जिले की 7 सीटों समेत छत्तीसगढ़ की 90 सीटों (90 Seats of Chhattisgarh) पर काउंटिंग शुरू हो गई है। कर्मचारियों और एजेंट की कड़ी सुरक्षा और जांच के बाद अंदर एंट्री हो गई है। मतगणना की शुरुआत में पहले डाक मत पत्र की गिनती हो रही है। इसमें सरकारी कर्मचारी समेत दिव्यांग और बुजुर्गों के भी वोट शामिल हैं। इसके बाद EVM के वोट गिने जाएंगे।
रायपुर जिले की 7 सीटों पर अलग-अलग राउंड में गिनती होगी। रायपुर उत्तर सीट पर 15 राउंड में गिनती होगी यानी सबसे पहले रायपुर उत्तर का रिजल्ट आएगा। वहीं सबसे ज्यादा रायपुर ग्रामीण में 22 राउंड में वोटों की गिनती होगी। इसका मतलब जिले में सबसे आखिरी में ग्रामीण सीट का रिजल्ट आने की संभावना है। धरसींवा के साथ आरंग और अभनपुर में 18-18 राउंड में वोटों की गिनती होगी। वहीं रायपुर पश्चिम और दक्षिण में 19-19 राउंड में काउंटिंग होगी।
रायपुर में कुल 123 प्रत्याशी मैदान में
रायपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों पर कुल 123 प्रत्याशी हैं। सबसे अधिक कैंडिडेट रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस विधानसभा सीट में कुल 26 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं। वहीं जिले के आरंग विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से 14, रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से 23, रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से 18, धरसींवा से 18 और अभनपुर से 11 प्रत्याशी चुनाव में उतरे हैं।
यह भी पढ़ें : तमिलनाडु में ईडी अधिकारी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस बोली : भाजपा ने केंद्रीय एजेंसियों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया