रायपुर । कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार के दाैरान रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र (Raipur North Assembly Constituency) में मूलभूत सुविधाओं ने दम तोड़ दिया था। हर तरफ सड़क-नाली, और गार्डन सहित ऐसे अनेक मूलभूत सुविधाएं बदहाल हो चुकी थी। ऐसे क्षेत्र की जनता अपने पूर्ववर्ती जनप्रतिनिधि से जब सुविधाओं के मांग पत्र को लेकर जाते थे, तो सिर्फ आश्वासन ही मिलता था। लेकिन 5 साल बीतने के बाद भी बदहाल मूलभूत सुविधाओं की सूरत नहीं बदली। इससे आजिज आकर आखिकार इस रायपुर उत्तर विधानसभा की जनता ने समाजसेवी और धर्मनिष्ठ नेता पुरंदर मिश्रा (MLA Purandar Mishra) को भारी मतों से विधायक बनाया। और अब जनता के विश्वास और उम्मीदों पर खरा उतरते हुए पुरंदर मिश्रा दिनरात वार्डों का दौरा किया और लोगों की मांग के अनुरूप विकास के कामों का खाका खींचा। इनके अनुमोदन पर रायपुर उत्तर में करोड़ों रुपए के काम तेज गति से जारी है। अब तो यहां की जनता खुद कह रही है कि जब से पुरंदर भैया विधायक बने हैं, तब से हमारे वार्ड में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। इतना ही नहीं वे हमेशा अपने विधानसभा में सक्रिय हैं, लगातार जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं के निपटारे में लगे हुए हैं। नहीं तो एक ओ वक्त था कि पूर्ववर्ती सरकार के जनप्रतिनिधि सिर्फ एक चौराहे पर ही सिर्फ नमस्ते करते ही मिलते थे, लेकिन कभी वार्डों में लोगों का दुख दर्द तक जानने की कोशिश नहीं की। ऐसे में इस बार पुरंदर मिश्रा को यहांं का विधायक निर्वाचित होने के बाद से क्षेत्र में विकास की तस्वीर बदल गई है।
रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने विधानसभा क्षेत्र के शहीद वीरनारायण सिंह वार्ड क्र. 33 के धीवर पारा, सतनामी, पारा, आनंद विहार, आवंती बिहार, कविता नगर एवं गीतांजली नगर में अधोसंरचना मद एवं विधायक निधि से 1 करोड़ से ऊपर की लागत से बनने जा रहे दर्जन भर से अधिक विकास कार्यो का भूमि पूजन किया जिसमें क्षेत्रवासियों के मूल भूत सुविधा सड़क, नाली, सीसी रोड, पुलिया निर्माण, गार्डन, सौन्दर्यीकरण, शौचालय सहित विकास कार्य सम्मिलित है।
बता दे कि विधायक पुरन्दर मिश्रा अपने उत्तर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले 22 वार्डों का प्रतिदिन के हिसाब महीने के 22 दिन भ्रमण करते हैं। जहां डोर टू डोर जाकर स्थानीय जनों के समस्याओं से रूबरू होते है। इसी तारतम्य में उन्होंने समस्या और समस्याओं का निवारण को अपना अभियान बना लिया है। जिसमें वे पहले स्वयं जाकर गली मोहल्ले के समस्याओं से रूबरू होते हैं और उसके निराकरण में तत्काल पत्राचार प्रशासनिक अमला एवं राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण कर उक्त समस्या का निराकरण करते हैं। आज इसी को सार्थक सिद्ध करते हुए उन्होंने अपने वार्ड भ्रमण दौरान सामने आए समस्या सड़क, नाली, सीसी रोड जैसे समस्याओं के लिए अधोसंरचना मद से 1 करोड़ रुपए स्वीकृत कर लोगों की समस्या को दूर किया है।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद- सीमा संतोष साहू, हरीश ठाकुर, सुनील कुकरेजा, प्रदीप वर्मा, राजू राघवानी, सतीश चूगानी, भरत ठाकुर, नरेन्द पोल्ले, जीतेन्द्र साहू, राजू धीवर, जीवन चतुर्वेदी,सुमित यादव, राजू राव, मनीष सेन, प्रखर साहू, सुरेश ठाकुर, छोटे ठाकुर, राहुल साहू, दुलीचंद साहू, एवं महिला मोर्चा की रजनी शेंडगे, संतोषी यादव, तुलसी यादव, शिवानी हरदहां, आकांक्षा ठाकुर, माया बेन, रूपल उदयानी, लीला जायसवाल, रंजना अम्बोरे, ज्योति यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं नगर निगम अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी को उत्कृष्ट प्रदर्शनी के लिए मिला प्रथम पुरस्कार
यह भी पढ़ें : मुझे झामुमो में मंच नहीं मिला तो बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने का फैसला किया: चंपई सोरेन